Haryana News: हरियाणा बोर्ड से पढ़ाई करने के लिए अब प्राइवेट स्कूल में लेना होगा दाखिला, CBSE से जुड़े सरकारी स्कूल
भिवानी, Haryana News :– प्रदेश के भिवानी जिले में जितने भी छठे से 12वीं तक के सरकारी स्कूल थे, अब सभी को मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में तब्दील कर दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि खंड स्तर पर दो स्कूलों को मॉडल संस्कृति और पीएमश्री बनाया गया है. अब सरकारी स्कूलों के बच्चों का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़ाव नहीं रहेगा. अगर आपके बच्चे भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो अब उन्हें सरकारी की बजाए प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेना होगा.
सरकारी स्कूलों में एचबीएसई के हिसाब से पढ़ाई नहीं कर पाएगे विद्यार्थी
भिवानी जिले के जितने भी सरकारी स्कूल थे, अब सबको सीबीएसई पैटर्न के तहत जोड़ दिया गया है. अब अभिभावकों के लिए परेशानी यह रहेगी, अगर वह अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाते हैं तो अब वह सीबीएसई के हिसाब से पढ़ाई करेंगे ना कि एचबीएससी के हिसाब से. इसी बीच एक पेच यह भी फंसा हुआ है कि एचबीएसई की पढ़ाई में बच्चे का सरकारी स्कूल में किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लगता, परंतु सीबीएसई के तहत अगर वह सरकारी स्कूल में पढ़ाई करेगा तो उसे हर महीने फीस देनी होगी.
12वीं के विद्यार्थियों को हर महीने ₹500 देनी होगी फीस
भिवानी जिले में 18 सरकारी विद्यालयों को पीएमश्री बना दिया गया है, जबकि जिले के 7 खंडो में प्रत्येक खंड में एक स्कूल मॉडल संस्कृति विद्यालय बन गया है. इस हिसाब से देखा जाए तो भिवानी जिले में दो राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को अब पीएमश्री बना दिया गया है, जबकि एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल संस्कृति स्कूल बना है. यह तीनों ही स्कूल छठी से 12वीं तक के बच्चों को फ्री में पढ़ाई करवा रहे थे, परंतु अब इनका दर्ज बदल गया है. जिस वजह से आपको हर महीने फीस का भुगतान करना होगा.मॉडल संस्कृति में 12वीं के विद्यार्थी से हर महीने ₹500 फीस ली जा रही है, जबकि एक्जाम फीस और एडमिशन फीस अलग से रहेगी.