Haryana News Today: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब इस श्रेणी को दी जाएगी डायरेक्ट सरकारी नौकरी
चंडीगढ़, Haryana News Today :- हरियाणा की राज्य सरकार ट्रांसजेंडरों के हित के लिए एक नई पहल करने जा रही है. इसके लिए हरियाणा राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जस्टिस दर्शन सिंह ने आयोग के सदस्य डॉक्टर एस के गक्खर और श्यामलाल जांगड़ा के साथ Video Conferencing के जरिए अपनी बात रखी. इस बैठक में उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी व ट्रांसजेंडर वर्ग के लोगों के साथ बातचीत कर उनका सुझाव मांगा है.
ट्रांसजेंडर को मिलेगा आरक्षण
हरियाणा सरकार राज्य में ट्रांसजेंड्रो के लिए शैक्षणिक संस्थानो तथा सरकारी नौकरी में आरक्षण शुरू करने जा रही है. इसके लिए पिछड़ा आयोग ने लोगों से सीधा संवाद कर सुझाव मांगे हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही आयोग अपनी सिफारिशे सरकार को सौंप देगा.
ट्रांसजेंडरों ने दिए अपने सुझाव
जब ट्रांसजेंडर से सुझाव मांगा गया तो भिवानी की एक ट्रांसजेंडर तेजस्य महल ने कहा कि जिस तरह एक नारी को सरकारी सुविधाएं मिलती है उसी प्रकार ट्रांसजेंडर वर्ग को भी सभी सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि समाज को हमारे प्रति मानसिकता बदलनी चाहिए. सरकार के द्वारा आरक्षण की शुरुआत करने के लिए हमसे सुझाव मांगना एक अच्छी पहल है. फरीदाबाद के सार्थक शर्मा, चरखी दादरी के लक्ष्य और गुरुग्राम के गुरु अंजन सिंह ने कहा कि लोगों को Transgender के प्रति मानसिकता में बदलाव लाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में ही ट्रांसजेंडर के बारे में जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए.
वर्तमान व्यवस्था
ट्रांसजेंडरों के प्रमाण पत्रों के नाम सुधार के लिए विश्वविद्यालय में कई बार बहुत वर्ष लग जाते हैं. जिला कार्यालय में Section – 6 का प्रमाण पत्र तो उन्हें मिल जाता है, परंतु Section – 7 का प्रमाण पत्र बहुत अधिक देरी से मिलता है. इसके साथ ही जब सरकारी नौकरियों के लिए ट्रांसजेंडर आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाता है. ट्रांसजेंडर्स की मांग है कि आवेदन फार्म में महिला/ पुरुष लिंग श्रेणी के साथ – साथ ट्रांसजेंडर की श्रेणी का Option भी होना चाहिए.