चंडीगढ़

Haryana News Today: हरियाणा में रजिस्ट्री प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब इस तरह से बनेगी मकान की रजिस्ट्री

चंडीगढ़, Haryana News Today :- हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. 4 दिन चलने वाले इस विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. इस सत्र के दौरान कई तरह के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे. जिसमें से महत्वपूर्ण प्रस्ताव को अनुमति दे दी जाएगी और कुछ प्रस्ताव आपसी वार्तालाप के लिए रखे जा सकते हैं. चार दिन चलने वाले इस सत्र में हरियाणा सरकार Building से संबंधित बिल भी ला सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana cm

मंजिल पर बने फ्लोर की वनवा सकेंगे रजिस्ट्री  

विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 August तक चलने वाला है. इस सत्र में सरकार बिल्डिंग फ्लोरवाइज रजिस्ट्री से संबंधित Bill लेकर आएगी. इस बिल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि लोगों को आवासीय और व्यावसायिक भवनों की रजिस्ट्री करवाने में आसानी होंगी. इसकी एक खास बात यह भी रहने वाली है कि इस नियम के तहत लोग दुकान पर मंजिल बनाकर उसे बेच सकेंगे, सरकार का यही नियम आवासीय भवनों पर भी लागू होगा.

BJP और JJP की गठबंधन सरकार लाएगी यह प्रस्ताव

वही अगर अब तक की बात की जाए तो अब तक केवल भूमि पर स्थित मंजिल की ही रजिस्ट्री बनती थी. जिस वजह से ऊपर वाली मंजिल को बेच नहीं पाते थे. परंतु अब नए बिल के तहत Building की फ्लोरवाइज रजिस्ट्री बनवाई जा सकेगी. भारत के कई बड़े शहरों में यह योजना पहले से ही लागू की जा चुकी है. Building की फ्लोर वाइज रजिस्ट्री का बिल विधानसभा सदन में BJP और JJP की गठबंधन सरकार द्वारा लाया जाएगा.

बिल पास होने के बाद राज्यपाल से ली जाएगी मंजूरी 

हरियाणा सरकार इस बिल को पूरी तैयारी के साथ VS सदन में पेश करेगी. बिल पास होने के बाद राज्यपाल से मंजूरी ली जाएगी. इसके बाद बिल के नियम बनाए जाएंगे और फ्लोरवाइज रजिस्ट्री के Rate निर्धारित होंगे. फ्लोर वाइज रजिस्ट्री के सबसे ज्यादा फायदे आम नागरिक को मिलने वाले हैं. क्योंकि इस बिल के पास होने से लोगों को शहरों में सस्ते मकान आसानी से मिल पाएंगे. वहीं अगर किसी को मकान बेचने की ज्यादा जरूरत आन पड़ती है तो वह फ्लोर वाइज मंजिल को बेच सकते हैं.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button