Haryana News Today: आशा कार्यकर्ताओं को CM मनोहर लाल की सौगात, इतने हजार बढ़ाया वेतन
चंडीगढ़, Haryana News Today :- जैसा कि आपको पता है कि पिछले काफी समय से आशा कार्यकर्ताओं की तरफ से हड़ताल की जा रही थी. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से उनकी सभी मांगों को मान लिया गया है, साथ ही ₹2100 मानदेय में बढ़ोतरी करने का भी फैसला लिया गया है. CM मनोहर लाल खट्टर की सहमति के बाद अब 73 दिनों से चल रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई है. उनकी तरफ से काम पर वापिस लौटने का ऐलान भी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास पर जरूरी Meeting हुई.
खत्म हुई 73 दिनों से चल रही हड़ताल
इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, एनएचएम के निदेशक राज नारायण कौशिक व आशा कोऑर्डिनेटर चांद सिंह मदान भी शामिल रहे. वही यूनियन का प्रतिनिधित्वमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष सुरेखा व महासचिव सुनीता ने किया.यह बैठक तकरीबन 1 घंटे तक चली थी. इस बैठक में सभी मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कई मांगों पर सहमति भी जता दी गई.
राष्ट्रीय रैली में हिस्सा लेने वाली है आशा वर्कर्स
साथ ही अन्य मांगों को लेकर भी आश्वासन दिलाया गया. बैठक के बाद आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य प्रधान सुरेखा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मानदेय में बढ़ोतरी काम में महंगाई के हिसाब से कम है. इससे आशा संतुष्ट नहीं है, लेकिन इसके बावजूद हड़ताल में वापिस ले रहे हैं. 30 अक्टूबर को Delhi में आशा कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय रैली में भी Haryana की आशा कार्यकर्ताएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली है.
इन मांगों पर जताई गई सहमति
- मानदेय में की गई 2100 रुपये की वृद्धि जिसके बाद मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 6100 रुपये हो गया.
- चिरायु योजना में आशा कार्यकर्ताओं को भी शामिल कर लिया गया है.
- हड़ताल के दौरान फिक्स मानदेय को भी जारी रखने का फैसला लिया गया है.
- यमुनानगर की आशा कार्यकर्ताओं पारुल के आश्रीतों को भी मुआवजा मिलने वाला है.