Haryana News Today: हरियाणा वाले जमकर खरीद रहे है जमीन, सरकार ने बढ़ाया तत्काल कोटा
चंडीगढ़ :- हरियाणा में जमीनी रजिस्ट्री करवाने के लिए नागरिकों को कई कई दिनों तक कमेटी और Court के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमें नागरिकों का बहुत सारा पैसा तो खर्च होता ही था, साथ में काफी समय भी बर्बाद हो जाता था. ऐसे में हरियाणा सरकार नें लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए E- अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है.
जिला उपायुक्तो को दिए गए आदेश
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम को छोड़कर अन्य 21 जिलो के लिए यह आदेश जारी किए है. सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमो के अनुसार तत्काल अपॉइंटमेंट को 10 से बढ़कर 60 और E- अपॉइंटमेंट को 100 से बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार सभी जिलों के उपायुक्तों को अपने अपने जिलों के सब रजिस्ट्रार और तहसीलदारों को यह आदेश सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है.
10 दिन बाद भी हो सकेगा जमीन का इंतकाल
हरियाणा सरकार द्वारा तहसीलों और सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर यह आदेश Display करने के आदेश दिए हैं. सरकार नें SDO को सब रजिस्ट्रार और DRO को Joint सब रजिस्टार की Powers देने का फैसला किया है. CM मनोहर लाल भी DRO और SDM के पास जाकर रजिस्ट्री करवाने की घोषणा कर चुके हैं. इसके अलावा रजिस्ट्री के 10 दिन के बाद जमीन का इंतकाल भी हो सकेगा. हरियाणा सरकार नें DRO और SDM को जमीनों के Registration का अधिकार भी दिया है.