Haryana News: आज हरियाणा के इन 42 शहरों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश, यहाँ से चेक करे पूरी लिस्ट
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के मौसम में पिछले एक-दो दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी दिशा में अब मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के 42 शहरों में मौसम विभाग की तरफ से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, बता दे कि इन शहरों में गरज चमक के साथ तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. ऐसे में आम आदमी को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
आज कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
शनिवार को बदलते मौसम की वजह से दिन के तापमान में 1.6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोंभ के प्रभाव की वजह से 11 जिलों में तेज आंधी भी देखने को मिली. रोहतक झज्जर, सिरसा, नारनौल और फरीदाबाद में भी बारिश भी हुई. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार आज हरियाणा के फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, रेवाडी, हांसी, हिसार, नारनौंद, फतेहाबाद, फरीदाबाद, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, जुलाना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखड़ी, नरवाना, नसरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में बादल गिरने के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है. वही, इनमें से 22 शहर ऐसे भी हैं, जहां हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
मंडरा रहा है गेहूं की फसल खराब होने का खतरा
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय गेहूं की फसल भी खेतों में सुखी खड़ी हुई है. वहीं, कुछ जिलों की मंडियो में गेहूं और सरसों की सूखी फसल पड़ी है बारिश की वजह से उनके खराब होने का खतरा भी बना हुआ है. 20 अप्रैल के बाद हरियाणा में गेहूं की कटाई का कार्य और भी तेजी से शुरू हों जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में अब तक 11 लाख टन के करीब गेहूं की आवक हो चुकी है, वहीं पिछले दो दिनों में करीब 6.5 लाख टन गेहूं की आवक हुई है.