Haryana News Today: हरियाणा के इस जिले में है गणेश जी की विश्व की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा, दूर दूर है दर्शन करने आते है भक्त
बहादुरगढ़, Haryana News Today :- प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म के प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. इस बार हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. हरियाणा की सबसे बड़ी भगवान गणेश जी की मूर्ति वाले गणपति धाम में भगवान गणेश विराजे है और मंदिर को फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया है.
विश्व की दूसरी सबसे बड़ी गणेश जी की प्रतिमा
साल 2016 में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की 74 फीट ऊंची प्रतिमा गणपति धाम में स्थापित की गई थी. जानकारी के लिए आपको बता दे कि श्री गणेश जी की यह प्रतिमा विश्व में दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी प्रतिमा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर दूर-दूर से भगत गणेश जी के दर्शन के लिए गणपति धाम में आ रहे हैं.गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति धाम में भगवान गणेश जी की स्थापना की गई है. मंदिर के पुजारी ने विधि – विधान से श्री गणेश की पूजा अर्चना की. हवन यज्ञ के साथ गजानन को लड्डू का भोग लगाया गया.
गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की स्थापना
बहादुरगढ़ के गणपति धाम में गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश की स्थापना की गई है. अगले 10 दिनों तक विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा की जाएगी. गणपति धाम मंदिर में लगी विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की सबसे ऊंची प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पूरे नियम कायदों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की तथा भगवान जी को लड्डुओं का भोग लगाया. अगले 10 दिनों तक विधि विधान से गजानन पूजन किया जाएगा और फिर गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाएगा.
यहां है श्री गणेश की सबसे ऊंची प्रतिमा
हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है. आपको बता दे की गणपति जी की सबसे बड़ी प्रतिमा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में है. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 85 Feet है. यह मूर्ति सन 2001 में चिन्मय संदीपन आश्रम में बनकर तैयार हुई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर 10 सालों की मेहनत के बाद 74 Feet ऊंची गणेश जी की प्रतिमा को तैयार किया गया है. यह 74 फीट ऊंची प्रतिमा हरियाणा के बहादुरगढ़ के गणपति धाम मंदिर में स्थापित है.