Haryana News Today: हरियाणा में जल्द दौड़ेंगी वंदेभारत ट्रेन, तीन जिलों के हजारों यात्रियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
भिवानी :- उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से जल्द ही एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाने की योजना है. बता दे कि इस ट्रेन को Jaipur to Chandigarh Route चंडीगढ़ रूट पर चलाने को लेकर विचार विमर्श भी किया जा रहा है. इसी दिशा में प्रदेश के तीन सांसदो ने देर शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भी मुलाकात की. इन तीन सांसदों में से कुरुक्षेत्र से नायब सैनी, भिवानी- महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह, हिसार के सांसद बिजेंद्र सिंह भी शामिल रहे. इन तीनों ही सांसदों की तरफ से अपने-अपने क्षेत्र यानी कि सिवानी, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़ तक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग Railway Minister के सामने रखी गई.
तीन सांसदों ने की रेलवे मंत्री से मुलाकात
अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रेलवे की तरफ से Jaipur To Chandigarh Road पर वंदे भारत ट्रेन को चलाया जा सकता है. बता दे कि मौजूदा समय में दौलतपुर चौक से लेकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन वायां चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद होते हुए किया जा रहा है.वही भिवानी और हिसार के सांसद की तरफ से भी Bhiwani – Hisar से चंडीगढ़ चलने की वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग की गई.अब देखना होगा कि Railway मंत्री की तरफ से इन मांगों पर क्या फैसला लिया जाता है.
कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई थी यह सेवा
मौजूदा समय में दौलतपुर चौक साबरमती एक्सप्रेस रेल दौलतपुर से दोपहर के समय में 1:00 बजे चलती है और अगले दिन तक यह करीब 3:00 बजे तक साबरमती पहुंचा देती है. बता दे कि इस रेलगाड़ी को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था, जब इसको दोबारा से शुरू किया गया तो यह अब सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही है यानी कि रोजाना इस Train का संचालन नहीं हो पा रहा था . अब इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जा रहा था. वंदे भारत ट्रेन को जयपुर से चंडीगढ़ रूट पर चलने की मांग को लेकर सांसदों की तरफ से रेल मंत्री से मुलाकात भी की गई.