Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत और 22 घायल
महेंद्रगढ़, Haryana News :- हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से एक दुःख भरी खबर आ रही है. आज सुबह एक प्राइवेट बस का Accident हो गया जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई वहीं बहुत सारे बच्चे घायल हो गए. तेज रफ्तार से चल रही इस बस ने कई घरों के दीपक बुझा दिए. हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है,जबकि 22 बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
मौके पर ही पांच बच्चों ने तोड़ दिया दम
महेंद्रगढ़ के कनीना कस्बे में स्थित GLPS की बस सुबह करीब 35 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. इस बीच गांव उन्हानी के पास बस का एक्सीडेंट हो गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बस की स्पीड काफी तेज थी. हादसे में 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान सत्यम (16), युवराज (14), दो सगे भाई यशु व अंशु, वंश (14) और रिकी (15) के रूप में हुई है.
सुबह करीबन 8:30 बजे हुई घटना
इनमें से 4 एक ही गांव झाड़ली के हैं. यह खबर भी आ रही है कि बस का ड्राइवर नशे में था. महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर के शराब के नशे में होने की सूचना आई है, हम उसका मेडिकल करवा रहे हैं. वह काफ़ी तेज़ गति से स्कूल बस चला रहा था. यही कारण था कि बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई.
घायल बच्चों से मिलने पहुंची शिक्षा मंत्री
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस की रफ्तार काफी ज्यादा था. बस अनबैलेंस होकर पलटी, फिर पेड़ से टकरा गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए. जैसे-तैसे बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. कुछ बच्चे बस पलटने के बाद बाहर सड़क पर आ गिरे. शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल में भर्ती 12 बच्चों से मिलने गई. उन्होने कहा कि ड्राइवर, प्रिंसिपल, स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.