Haryana News: हरियाणा के यात्रियों को महंगा पड़ेगा AC बसों का सफर, अब इन्हे देना होगा ज्यादा किराया
अंबाला, Haryana News :- हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से हेड ऑफिस लेवल पर कुछ बदलाव किए गए हैं. हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से एसी बसों के किराये को बदला गया है पहले इन एसी बसों में 3-12 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लगता था, मगर अब तीन साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों का पूरा Ticket लेना होगा. इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी पूरा टिकट लेना होगा.
अंबाला डिपो से संचालित हो रही है 10 एसी बसें
इन सब के बारे में हरियाणा परिवहन विभाग ने अंबाला डिपो के महाप्रबंधक को पत्र के जरिये निर्देश जारी किए हैं. यह नए आदेश 2 अप्रैल से लागू हो चुके हैं. इसके अलावा, रोडवेज कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्मचारी को यात्रा के दौरान टिकट लेना अनिवार्य होगा. अंबाला डिपो से 10 वातानुकूलित बसों का संचालन किया जा रहा है. बसों में यात्रा के लिए जो आरक्षण दिया गया है उसमें पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक को शामिल किया गया हैं.
इन व्यक्तियों को मिलेगी छूट
इसमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को दो सीट और चार हजार किलोमीटर का सफर, Emergency के दौरान प्रभावित व्यक्ति को 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तों के साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा दी जाएगी. इसी प्रकार से पूर्व विधायक के 60 साल या उससे ज्यादा उम्र होने पर तथा उनके साथ एक सहायक भी मुफ्त यात्रा कर सकेगा.
हरियाणा परिवहन विभाग ने दिए आदेश
अंबाला डिपो के यातायात प्रबंधक विपुल नांगल ने बताया कि वातानुकूलित बसों में 3- 12 साल के बच्चों और बुजुर्गों के पूरे किराए को लेकर हरियाणा परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए हैं. मुख्यालय स्तर पर कुछ नए बदलाव किए गए हैं. अब इनका एसी बस में पूरा किराया लगेगा.