Haryana News: इनेलो के दिग्गज नेता अभय चौटाला को मिली Y+ सिक्योरिटी मिलेगी, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए आदेश
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा कि आप सब जानते हैं 25 फरवरी को इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी हत्या के बाद अभय सिंह चौटाला ने भी Security की मांग की थी. चौटाला ने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. पंजाब एवं हरियाणा High Court की तरफ से आदेश दिया गया है कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
17 जुलाई 2023 को आया था धमकी भरा फोन
अभय सिंह चौटाला कीतरफ से दायर याचिका में बताया गया था कि उन्हें धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. उनकी जान खतरे में है. पद यात्रा के दौरान 17 जुलाई, 2023 को कॉल और वॉइस मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद उनके निजी सहायक की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी. 7 मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए राज्य सरकार कों 24 घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए एक ज्ञापन सौंपा था.
जींद सदर थाने में केस हुआ दर्ज
अभय चौटाला इनेलो के प्रधान महासचिव हैं. धमकी भरा कॉल उनके निजी सचिव के पास आया था. विदेशी नंबर से आए इस कॉल के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने जींद सदर थाने में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया था. चौटाला ने याचिका में आगे कहा कि वह हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से सबंधित हैं और लोगों के लिए हर स्तर पर सरकार का विरोध कर रहे है.
अभय सिंह चौटाला को मिली Y + सिक्योरिटी
अभय सिंह चौटाला ने अदालत कों बताया कि लंदन के जिस गैंग ने इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्याकांड को अंजाम दिया, उस गैंग से उनकी जान को भी बड़ा ख़तरा है, ऐसे में उन्हें जेड प्लस (Z+) सुरक्षा दी जानी चाहिए. हालांकि, Z+ सुरक्षा तो नहीं मिल सकी, मगर उन्हें Y+ सुरक्षा मिली है.