चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार सड़कों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. हरियाणा निर्माण के बाद से ही बड़ी संख्या में सड़कों का जाल पूरे प्रदेश में फैलाया जा रहा है. किसी भी राज्य के विकास के लिए सड़कों का मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने 5000 से अधिक आबादी वाले सभी गांव के चारो ओर का रास्ता पक्का करने का फैसला किया है.
गांव की सड़कों को किया जाएगा पक्का
Sunday को CM मनोहर लाल ने जिला परिषद के अध्यक्षों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में CM ने 30 September तक जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को सभी गांव के चारों तरफ की सड़कों को पक्का करने की निविदा शुरू करनें के आदेश दे दिए. इतना ही नहीं कैथल, महेंद्रगढ़, रोहतक, झज्जर, सोनीपत और रेवाड़ी जिलों की सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जिला परिषदों को सौंपानें का निर्णय लिया.
वित्तीय वर्ष बजट का मांगा अनुमान
रविवार को हुई बैठक में पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. जानकारी के लिए बता दे कि पांच जिलों Bhiwani, यमुनानगर, फतेहाबाद, करनाल और पलवल में पहले से ही लिंक Road की मरम्मत का कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और जिला परिषदों को सौंपा गया है. वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों की मरम्मत का कार्य जिला परिषदो द्वारा ही किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने CEO से चालू वित्तीय वर्ष के लिए बजट का अनुमान मांगते हुए कहा कि जिला परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वह अपना बजट तैयार करके जिला परिषद से अनुमोदन के बाद उसे राज्य सरकार के पास भेजें.
गाँवो मे लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइट
बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि जिन 750 गांवो की जनसंख्या अधिक होगी, उन गांव में Street लाइट लगाने के लिए जिला परिषद को Budget भेज दिया गया है. सबसे पहले सर्वाधिक जनसंख्या वाले पांच गांव में स्ट्रीट Light लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने 10 ऐसे ब्लॉक चिन्हित किए हैं जहां ई-लाइब्रेरी शुरू नहीं हुई है. इसके अलावा सरकार ने CEO को अपने अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार चौपालो के सर्वेक्षण और तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए घाटों के चारों तरफ दीवार निर्माण का कार्य शुरू करने के आदेश दिए.