Haryana News: हरियाणा में शुरू हुई गेहूं की खरीद, भाव सुन नाचने लगे किसान
करनाल, Haryana News :- हरियाणा में गेहूं की फसल कटकर बिकने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसी बीच हरियाणा के करनाल जिले की नई अनाज मंडी में बुधवार को गेहूं सीजन की पहली खरीद की शुरुआत हुई, जिससे किसान काफी उत्साहित दिखे. किसानों का कहना है कि मंडी में गेहूं खरीद को लेकर अभी तक जो व्यवस्थाएं की हैं, वो काफी ठीक हैं. पहले दिन फसल 2,275 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी है.
जल्द हो गेहूं का उठान
वहीं कुछ किसानों का कहना है कि पैदावार कम है, जिससे कुछ नुकसान के आसार है. किसानों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गेहूं का उठान भी जल्द होना चाहिए, ताकि खरीद प्रक्रिया में कोई समस्या ना आए. दूसरी तरफ मंडी प्रशासन ने दावा किया है कि बुधवार को गेहूं की विधिवत खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों को मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी. यहाँ पर बिजली, पानी और टॉयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई हैं. साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा हैं.
फसल को साफ सुथरा और सुखाकर मंडी में लाए
उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल को सुखाकर व साफ सुथरा करके ही मंडी में खरीद के लिए लाया जाए. नई अनाज मंडी करनाल के सचिव संदीप सचदेवा ने बताया गेहूं की सरकारी खरीद विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मंडी में पिछले 2 दिनों से गेहूं की आवक हो रही है. बुधवार को गेहूं की पहली खरीद हुई. किसानों से अपील है कि फसल को साफ सुथरा और सुखाकर मंडी में लाए ताकि फसल तुरंत बिक जाए.
सरकार ने 2275 रुपए रखा है रेट
उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों के लिए बिजली पानी और टॉयलेट आदि की पूरी व्यवस्था है. किसानों को मंडी में आने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे. किसान सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि वह मंडी में 2 एकड़ की फसल लेकर आए थे. उन्होंने Gate Pass कटवाया, इसके बाद गेहूं की फसल बिक गई. सरकार की तरफ से 2275 रुपए MSP निर्धारित किया गया है. इसी Rate पर फसल की बिक्री हुई हैं. उन्होंने बताया कि मंडी में खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी है और हम तैयारियों से खुश हैं.