Haryana News: इस दिन फिर थम सकते है हरियाणा रोडवेज बसों के पहिए, चक्का जाम करने की चेतावनी
चंडीगढ़ :- 16 फरवरी को राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी की जा रही है. आगामी 16 फरवरी को होने वाली हड़ताल के लिए हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ) के डिपो प्रधान नरेश सिवाच अध्यक्षता में कर्मचारी संपर्क अभियान कों शुरू किया गया. कर्मचारी संपर्क अभियान टीम का संचालन राज्य उप प्रधान व डिपो सचिव जयकुंवार दहिया द्वारा किया गया.
अभियान के जरिए कर्मचारियों को किया जा रहा जागरूक
संपर्क अभियान से पहले यूनियन कार्यालय में बैठक कर अभियान चलाने का फैसला किया गया. यहां सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी व मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोष व्यक्त किया. वहीं कर्मचारी नेताओं की तरफ से संपर्क अभियान के जरिये कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंढाल, नरेश सिवाच व प्रदीप हुड्डा ने कर्मचारियों को संबोधित किया कि सरकार की तरफ से बार-बार की जा रही वादाखिलाफी व टरकाऊ रवैये से कर्मचारियों में रोष बना हुआ है.
कर्मचारियों की मांग की तरफ गंभीर नहीं सरकार
सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों कों गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए 16 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बसों का पूर्ण चक्का जाम करने ज रहें है.
सरकार की नीतियों की जमकर की गई आलोचना
उन्होंने कहा कि हिट एंड रन कानून लागू करने से चालकों में दहशत का वातावरण बना हुआ है. उन्होंने हिट एंड रन कानून संसद सत्र में रद्द करने की मांग की है. इस अवसर पर जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंढाल, नरेश सिवाच, प्रदीप हुड्डा, बलजीत सिंह, राजीव कुमार, जयबीर फौजी नेताओं ने सरकार की वादाखिलाफी व जनविरोधी नीतियों की काफ़ी आलोचना की.