Haryana News: महिला ने की मुख्यमंत्री खट्टर से शिकायत, राशन डिपो पर पड़ गया हाथो- हाथ ‘छापा’
महेंद्रगढ़ :- केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी प्रकार प्रदेश Government की तरफ से गरीब लोगों को राशन कार्ड के जरिए कम कीमत पर राशन भी मुहैया करवाया जाता है. पिछले कुछ महीनों में कई लाख लोगों के राशन कार्ड काटे गए थे, अब दोबारा फिर से लोगों के Ration Card बनने शुरू हो गए हैं. जहां सरकार लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इसके विपरीत कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इन योजनाओं के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.
सीएम फ्लाइंग की बड़ी छापेमारी
इसी दिशा में बलहा कलां गांव में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम फ्लाइंग की तरफ से राशन डिपो पर छापा मारा गया है. बता दें कि एक महिला की तरफ से डिपो धारक द्वारा कम राशन दिए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की थी. यह शिकायत जनसंवाद कार्यक्रम में की गई थी, इसके बाद CM ने करवाई करने के आदेश दिए थे. CM के आदेशों के बाद Team की तरफ से छापेमारी की गई. रेड के दौरान करीब 315 किलोग्राम चीनी ज्यादा पाई गई यानी जिन लोगों को यह चीनी दी जानी थी उनको नहीं दी गई.
यह था पूरा मामला
पुलिस की तरफ से शिकायत के आधार पर जयपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कल इस गांव में सीएम का जन संवाद कार्यक्रम हुआ था. इसमें सीएम ने लोगों की शिकायतें सुनी थी. इसी दौरान एक महिला ने सीएम से शिकायत की थी कि राशन डिपो संचालक 5 किलो की बजाय 4 किलो राशन देता है. उसके बाद सीएम ने पूछा था कि क्या डिपो वाला बोर्ड पर डेली रिपोर्ट लिखता है, तो गांव वालों ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की थी. सीएम ने डीएफएससी को पूछा कि क्या आप डिपो चेक करते हो या पहले बता देते हो. इसके बाद सीएम ने डीएफएससी को जिले में टीम बनाकर सभी डिपो के निरीक्षण के आदेश जारी किए. कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही CM फ्लाइंग और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव के राशन डिपो पर छापा मारी की, जिसके बाद जांच में 315 किलो यानि 7 कट्टे चीनी ज्यादा मिली.