Haryana News: आप भी हरियाणा की इस सरकारी स्कीम से ले सकते है दो करोड़ तक का लोन, नहीं देनी होगी बैंक गारंटी
कुरुक्षेत्र :- केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों की भलाई के लिए कई प्रकार की स्कीम चलाई जाती है. इन योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रदीप मील ने जानकारी देते हुए बताया कि Center Government की तरफ से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड किसानों की उन्नति के लिए शुरू की गई थी. इस Scheme का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिल रहा है.
इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
अब किसान लोन लेकर कृषि से जुड़ा हुआ व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस योजना को नाबार्ड के सहयोग से चलाया जा रहा है. इस Scheme के जरिए आप वाणिज्य बैंक और सहकारी बैंक दोनों से ही लोन ले सकते हैं. यदि आप इस योजना के जरिए लोन लेते हैं, तो आपको दिए गए ऋण पर ब्याज में 3% की छूट भी दी जाएगी. ऋण जारी करने वाली संस्था को 2 करोड़ रूपये तक की Bank गारंटी सरकार की तरफ से दी जाती है. बता दें कि किसान संगठन एफपीओ, कृषि उद्यमी, स्टार्टअप शुरू करने वाली कंपनी, स्वयं सहायता समूह या कोई किसान फेडरेशन इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
इस प्रकार मिलता है योजना का लाभ
कृषि अवसंरचना कोष की शुरुआत सुचारू रूप से साल 2020 में की गई थी. इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य फसल कटाई के बाद उपज का प्रबंधन,खेती के बुनियादी ढांचे में सुधार लाना और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों को बनवाना है. इस योजना के तहत फसल कटाई के बाद उपज के प्रबंधन से जुड़े कार्यों के अलावा भी, कई प्रकार के कार्य का प्रावधान है. इस योजना के जरिए बैंकों की तरफ से Financial संस्थाओं को क्रेडिट लिंक करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है. जिन संस्थाओं को इन स्कीमों का लाभ मिल रहा है, इनमें प्राथमिक ऋण समितियां, किसान उत्पादक संगठन, स्वयं सहायता समूह, प्रगतिशील किसान संगठन आदि शामिल है.