Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायत उपचुनावों पर लगी मोहर, इस दिन होगी पंचो और सरपंचो के लिए वोटिंग
चंडीगढ़ :- हरियाणा में चुनावी सियासत का दौर एक बार फिर शुरू हो गया हैं. जल्द ही हरियाणा में कई पंचायतों के उपचुनाव (Haryana Panchayat Elections) आयोजित करवाए जाने हैं. उपचुनाव का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायतों के होने वाले उपचुनावों की घोषणा कर दी है. हरियाणा में 9 July 2023 से ये उपचुनाव करवाए जाएंगे. सभी उम्मीदवारों में अभी से एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई है.
सभी पार्टियां लगी प्रचार- प्रसार में
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में जल्द कई पंचायतों के उपचुनाव करवाए जाने हैं जिसके लिए 9 July 2023 तिथि निर्धारित हुई है. राज्य में 1958 पंच और 18 सरपंचो के लिए उपचुनाव करवाए जाने है. इसके अलावा 5 Members समिति और 2 जिला परिषद Member के भी उपचुनाव करवाए जाएंगे. हरियाणा में चुनावी सियासत का दौर शुरू हो चुका है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी पार्टियों के प्रचार प्रसार में लग गई है.
21 से 26 जून तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने Thursday से उप चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की है. सबसे पहले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 21 से 26 June तक चलेगी. इसके बाद 27 June को स्क्रुटनी होगी और 28 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनावी प्रक्रिया 9 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
2 जिलों के लिए होंगे जिला परिषद के चुनाव
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 जुलाई को पंचों के 1958 खाली पदों और सरपंच के 18 खाली पदों पर उपचुनाव करवाए जाएंगे. पंचायत समिति के 5 सदस्यों के पद पर चुनाव करवाए जाएंगे जिसमे चरखी दादरी, Hisar, रेवाड़ी, यमुनानगर Kaithal शामिल हैं. इसके अलावा जिला परिषद के लिए हिसार और फरीदाबाद में 2 पदों के लिए चुनाव करवाए जाएंगे. दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. हिसार में वार्ड नंबर 1 के लिए और फरीदाबाद में वार्ड नंबर 2 के लिए जिला परिषद का चुनाव किया जाएगा.