Haryana Pashu Shed Yojana: आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पशु घर बनाने के लिए सरकार दे रही इतने लाख रुपए की सब्सिडी
चंडीगढ़, Haryana Pashu Shed Yojana :- हरियाणा सरकार की तरफ से उच्च गुणवत्ता एवं अधिक दूध देने वाली मुर्रा भैंसों के मालिकों को 30,000 रुपये तक का नगर प्रोत्साहन इनाम दिया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दे की हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैसे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल महेंद्रगढ़ के गांव जाट वाली स्थिति हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी 2024 के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दूध उत्पादन प्रतियोगिता में से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशु मालिकों को सम्मानित किया.
पशु घर बनाने पर मिलेगी 72लाख की सब्सिडी
किसानो की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से उन्हें खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है. इसी के तहत राज्य सरकार की तरफ से पशु घर बनाने के लिए 70 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जा रही है. राज्य सरकार का कहना है कि गांव का संपूर्ण विकास पशुपालन की प्रगति के बिना संभव है. इसी बात को देखते हुए राज्य में पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. हरियाणा राज्य में गौशाला खोलने पर 70 लाख रुपए का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाएगा.
पशुपालकों को मिल रहा सो रुपए में बीमा लाभ
पशु बीमा के लिए राज्य सरकार की तरफ से विशेष योजनाएं चलाई जा रही है. हरियाणा राज्य में दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत 10.42 लाख पशुओं का बीमा किया गया है. योजना के अंतर्गत कोई भी पशुपालक केवल 100 से 300 रुपए में बड़े पशुओं का तथा 25 रुपए में छोटे पशुओं का बीमा करवा सकता है. इतना ही नहीं अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए यह पशु बीमा बिल्कुल फ्री किया जाता है.
हरियाणा में दुग्ध उत्पादन
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि देश में 2.1 प्रतिशत दुधारू पशु हरियाणा में है. हालांकि देश के दूध उत्पादन में राज्य का योगदान केवल 5.19 प्रतिशत ही है. हमारे राज्य की प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता 1098 ग्राम हो गई है. उन्होंने बताया कि कई विकसित देशों में प्रति पशु दूध उत्पादकता अधिक है तथा पशुओं की संख्या कम है. हमें भी इसी दिशा में काम करके दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना है.
ऐसे प्राप्त करें पशु शेड़ पर सब्सिडी
- इस योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले की पशुपालक विभाग से संपर्क कर सकते हैं.
- इसके साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत आवेदन भी कर सकते हैं.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके नजदीकी ग्राम पंचायत से इस योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना है.
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां भरे. फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ में अटैच करें.
- इसके बाद आवेदक को पंचायत के ऑफिस में जाकर जमा कर दें. उसके बाद आपके आवेदन को मनरेगा विभाग में भेज दिया जाएगा.
- यहां विभाग के अधिकारी आपके आवेदन का सत्यापन करेंगे. यदि सब कुछ ठीक होगा तो आप इस योजना के पात्र हो जाएंगे और आपको इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा.