Haryana Pension News: हरियाणा में पेंशन लेने वाले बुजुर्गों के लिए बुरी खबर, अब हर साल देना होगा ये सबूत
चंडीगढ़ :- हरियाणा समेत कई राज्यों के बुजुर्ग पेंशनर्स (Pensioners) के लिए बड़ी खबर है! अगर आप भी सरकार से हर महीने पेंशन (Pension) का फायदा उठा रहे हैं तो जरा कान खोलकर सुन लीजिए। अगले महीने से आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) सूना-सूना रह सकता है और पेंशन की रकम रुक सकती है। सरकार ने साफ कर दिया है कि जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) नहीं जमा किया तो दिसंबर में खाते में पेंशन क्रेडिट (Pension Credit) नहीं होगी।
अब बुजुर्गों को हर साल देना होगा सबूत
अब आप सोच रहे होंगे कि सरकार इतनी सख्ती क्यों कर रही है? भाई, सरकार का कहना है कि जो सच में जीवित हैं सिर्फ उन्हीं को पेंशन मिलेगी! हर साल नवंबर में बुजुर्ग पेंशनर्स को यह साबित करना होता है कि वो सही-सलामत हैं ताकि किसी तरह की धांधली न हो। सरकार को इस बात की पक्की तसल्ली चाहिए कि पैसा सही व्यक्ति तक ही पहुंचे न कि किसी के दादा-परदादा के नाम पर सालों तक पेंशन उठाई जाए!
कब तक जमा करना होगा जीवन प्रमाण पत्र?
अगर आपकी उम्र 60 से 80 साल के बीच है, तो 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। वहीं, जो 80 साल के ऊपर हैं यानी सुपर सीनियर सिटीजंस (Super Senior Citizens), उनके लिए यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी और 30 नवंबर तक चलेगी। अगर तय समय पर जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो पेंशन सीधे बंद! हालांकि ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अगर आप देरी से भी यह काम कर लेंगे, तो रुकी हुई पेंशन बकाया रकम के साथ वापस मिल जाएगी।
बुजुर्गों का सवाल
अब बुजुर्गों का कहना है कि अरे भई! हम रोज़ सुबह मंदिर जाते हैं मोहल्ले में चौपाल लगाते हैं चाय की दुकान पर बैठकर अखबार पढ़ते हैं फिर भी हमें बार-बार यह साबित करना पड़ता है कि हम जिंदा हैं? लेकिन सरकार का कहना है कि सिर्फ मंदिर जाना या चौपाल लगाना काफी नहीं है सरकारी रिकॉर्ड में जिंदा दिखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है।
कैसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र?
अब असली सवाल – बाबा जी! ये जमा कैसे करें? घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीकों की सुविधा दी है।
ऑनलाइन तरीका (Online Submission)
- अब जमाना डिजिटल इंडिया (Digital India) का है तो सरकार ने भी पेंशनर्स के लिए डिजिटल रास्ता खोल दिया है।
- सबसे पहले AadhaarFaceRD ऐप डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल कैमरे से फेस स्कैन (Face Scan) करें और प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करें।
- बैंक या कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center – CSC) पर जाकर भी यह काम किया जा सकता है।
ऑफलाइन तरीका (Offline Submission)
- अगर डिजिटल झंझट नहीं चाहिए तो कोई बात नहीं पुराने तरीके से भी काम हो सकता है।
- अपने बैंक या डाकघर में जाकर बायोमेट्रिक (Biometric) सत्यापन करवाएं।
- नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है।
- पंचायत कार्यालय या सरकारी विभाग में जाकर भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।