Haryana Police: फतेहाबाद पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, एम्बुलेंस नहीं पहुंचीं तो महिला को खुद उठाकर अस्पताल में करवाया भर्ती
फतेहाबाद, Haryana Police :- हरियाणा राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दावा करते हैं कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर कर दिया गया. परंतु हाल ही में घटी एक घटना उनके सभी दावों को झूठा करार दे रही है. फतेहाबाद के टोहाना में एक महिला बेसुध हालत में पड़ी थी. उस महिला को अस्पताल ले जाने के लिए Ambulance को फोन किया गया, परंतु एंबुलेंस 20 मिनट बाद भी नहीं पहुंची.
20 मिनट बाद भी नहीं आई एंबुलेंस
जानकारी आपको बता दें कि जिस स्थान पर महिला बेसुध हालत में पड़ी थी, वहां से नागरिक अस्पताल केवल आधा किलोमीटर की ही दूरी पर था. इस बात की सूचना 112 की Team के पास पहुंची की एक महिला हिसार रोड पर बेसुध पड़ी है. यह जानने के बाद 112 की Team मौके पर पहुंच गई तथा Ambulance को फोन किया. नागरिक अस्पताल की दूरी केवल आधा किलोमीटर होने के बाद भी एंबुलेंस 20 मिनट बाद तक भी नहीं आई. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
System की लापरवाही
महिला की हालत गंभीर होते देख SI अमरनाथ नागरिक अस्पताल में गए तथा CMO कुणाल से मिले . इस पर CMO ने कहा कि एंबुलेंस आ जाएगी, परंतु इसके बाद भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. जब महिला की हालत और बिगड़ने लगी तो पुलिसकर्मियों ने ही आमजन की सहायता से महिला को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. इसके पश्चात अस्पताल में महिला का इलाज शुरू किया गया. सभी लोग डायल 112 की Team द्वारा किए गए इस इंसानियत के कार्य की बहुत तारीफें कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ Ambulance की लापरवाही पर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है.
SI अमरनाथ का बयान
इस घटना के दौरान डायल 112 से SI अमरनाथ ने बताया कि उसकी टीम के पास सूचना आई कि एक महिला बेसुध हालत में हिसार रोड पर पड़ी है. यह जानकर डायल 112 की Team मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने एंबुलेंस को Call किया. परन्तु, 20 मिनट बाद तक भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची. जबकि आपको बता दें कि सरकारी हस्पताल यहां से केवल आधा किलोमीटर की दूरी पर था. इसके बाद एसआई अमरनाथ नागरिक अस्पताल में गए तथा CMO से Ambulance भेजने के लिए कहा, परंतु इसके बाद भी 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. महिला की हालत बिगड़ते देख स्वयं पुलिसकर्मियों ने महिला को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद महिला का उपचार शुरू किया गया.