Haryana Police News: पुलिस कर्मियों को न हटाए जाने पर अनिल विज का मूड खराब, चिन्हित किये जानें की शुरू हुई कवायद
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं कुछ दिनों पहले हरियाणा में तोंद वाले पुलिस अफसरों को अपना वजन कम करने के आदेश जारी किए गए थे. गृहमंत्री की तरफ से यह आदेश भी जारी किए गए थे कि थानों में तैनात तोंद वाले पुलिस अफसरों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए. हरियाणा के थाने- चौकियों में तैनात तोंद वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को Police Line में स्थानांतरित करने के आदेश के लगभग एक महीने बाद भी अधिकांश पुलिस अधीक्षकों ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
पुलिस कर्मियों का फिट होना अनिवार्य
गृह मंत्री अनिल विज ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. इसी के चलते विज ने Reminder भेजा है कि तुरंत प्रभाव से ज्यादा वजन वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को Field से हटाकर पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए. जब यह सभी पुलिस अधिकारी और जवान शारीरिक रूप से Fit होंगे उसके बाद ही उन्हें वापस फील्ड में Posting दी जाएगी. विज ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कर्मियों की Fitness अनिवार्य है.
लिखित में नहीं आए है आदेश
विज का कहना है कि जब पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से फिट होंगे तभी वह अपराध रोकने में कामयाब हो पाएंगे. गृहमंत्री ने रिमाइंडर भेजकर कार्रवाई की Report भी तलब की है. हालांकि कुछ पुलिस अधीक्षकों ने तर्क रखा है कि उनके पास अभी ऐसे कोई भी आदेश लिखित में नहीं पहुंचे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि उन्होंने मोटे पुलिस कर्मियों की पहचान करने की Process को भी शुरू कर दिया है.