मांग: हरियाणा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हो 8 घंटे की, लगातार 24 घंटे नहीं कर सकते काम
चंडीगढ़ :- हरियाणा पुलिस के जवान प्रदेश की रक्षा और सुरक्षा के लिए 24 घंटो तक Duty पर तैनात रहते हैं. पुलिसकर्मी खुद जागकर लोगों को होने वाली दुर्घटनाओ से बचाते है. ऐसे में इन्हे भी केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों की भांति ही सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए. हरियाणा के Police कर्मियों को 24 घंटो की बजाय कम समय के लिए Duty Time किया जाना चाहिए.
पुलिस कर्मियों की ड्यूटी टाइम को किया जाएगा कम
चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस संगठन और ऑल इंडिया पुलिस मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह ने राज्य सरकार से पुलिसकर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द हल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की Duty 24 घंटे से कम करके 8 घंटे की जानी चाहिए. वें अपनी इस मांग को CM मनोहर लाल और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड़्डा के सामने भी रख चुके है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों द्वारा जूनियर कर्मचारियों के शोषण पर भी पाबंधि लगानी चाहिए.
छुट्टी लेने की प्रक्रिया की जानी चाहिए आसान
दिलावर सिंह का कहना है कि कोई भी इंसान लगातार 24 घंटो तक कार्य नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 में जो तीसरा वेतन आयोग लागू हुआ था. उसमे अभी तक किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पुलिस कर्मियों के छुट्टियां लेने की प्रक्रिया को भी आसान किया जाना चाहिए और Medical में कैशलेस की सुविधा दी जानी चाहिए. यातायात पुलिस को चालान टारगेट दिया जाता है जो कि पुलिस के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है.
पुलिस कर्मियों के राशन और वर्दी भर्ती में जानी चाहिए बढ़ोतरी
दिलावर सिंह का कहना है कि हरियाणा में पुलिस कर्मचारियों का बेसिक वेतन 49400 रुपए किया जाना चाहिए इसके अलावा Risk अलाउंस को बढ़ाकर 10,000 किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरियाणा में पुलिसकर्मियों को राशन भत्ता 600 रुपए दिया जाता है जबकि केंद्र सरकार में राशन भत्ता 4000 रूपये है. वही वर्दी भत्ता भी केंद्र अनुसार 10000 रुपए दिए जाने चाहिए.