Haryana Polytechnic College Admission 2023: पॉलिटेक्निक कॉलेज में जल्द शुरू होंगे दाखिले, यहाँ से चेक करे पूरी डिटेल्स
कुरुक्षेत्र :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. इसके बाद अब जल्द ही Haryana Polytechnic College Admission 2023 प्रक्रिया के लिए Schedule जारी किया जाएगा. Schedule जारी करते ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में Admissions शुरू हो जाएंगे. इसके लिए कॉलेज प्रबंधकों ने सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है.
ऐसे करें आवेदन
पॉलिटेक्निक कॉलेजेस का शेड्यूल जारी होने के पश्चात विद्यार्थी दाखिले के लिए Online आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि जिले में एक राज्यकीय तथा 10 Private Polytechnic Colleges है. इन Colleges में करीब 3000 Seats है. कुरुक्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक College उमरी गाँव में स्थित है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुरुक्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी बहुत सारे Students कोर्स करने के लिए आते हैं. यहां 5 Courses में 300 सीटें हैं.
Haryana Polytechnic College Admission 2023 के लिए योग्यता
Polytechnic में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास है. देश के सभी पॉलिटेक्निक Colleges में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. यह प्रवेश छात्र की योग्यता से निर्धारित होता है. Admission की इस प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी, पंचकूला हरियाणा द्वारा किए गए Online तथा Offline Mode के माध्यम से प्रवेश आयोजित कराए जाते हैं. सभी कैटेगरी के छात्राओं के लिए 25% आरक्षण भी दिया जाता है.
मुख्य कॉलेज
राजकीय पॉलिटेक्निक उमरी, प्राइवेट कॉलेज में ज्ञान गंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज गांव हीरा खेड़ी, प्रभु दयाल पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री मारकंडेश्वर पॉलिटेक्निक गांव लोटनी, भारत फार्मेसी संस्थान प्रहलादपुर, श्री कृष्ण पॉलिटेक्निक रतन खेड़ा, रोड कुरुक्षेत्र पॉलिटेक्निक एंड रिसर्च सेंटर गांव मुर्तजापुर, भगवान परशुराम पॉलिटेक्निक मसाना, भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गांव धुराला में स्थित है.
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोर्स तथा सीटें
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग :- 60 seat
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग :- 60 seat
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग फॉर :- 60 seat
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोलिंग :- 60 seat
- Medical Lab एंड टेक्नोलॉजी :- 60 seat
श्री कृष्ण पॉलिटेक्निक
- सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा :- 60 Seat
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग और एप्लीकेशन डिप्लोमा :- 60 Seat
- इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा :- 60 Seat
- इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग :- 60 Seat
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग :- 60 Seat
श्री मारकंडेश्वर पॉलिटेक्निक
- ऑटोमोबाइल :- 60 Seat
- इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी :- 60
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग :- 60
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग :- 60
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग :- 120.