Haryana Railway News: हरियाणा वालों के लिए रेलवे का खास तोहफा, अब इस रुट पर सप्ताह में 5 दिन चलेंगी ‘ओनली फॉर लेडीज’ ट्रेन
नई दिल्ली,Haryana Railway News :- रेलवे में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि पानीपत से नई दिल्ली तक महिला स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी, जिसे कुछ वजह से 5 महीने पहले बंद कर दिया गया था. अब Railway की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए पानीपत से नई दिल्ली के लिए महिला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 8 मई से फिर से शुरू की जा रही है. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 5 दिन किया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.
8 मई से शुरू होगी महिला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
पानीपत रेलवे स्टेशन के अधीक्षक इंद्रपाल खोसला ने जानकारी देते हुए बताया कि December में कोहरा होने की वजह से कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया था. उन्हीं में से एक ट्रेन यह भी थी. गर्मियों की शुरुआत होने पर बाकी ट्रेनें तो शुरू कर दी गई, लेकिन लेडीज स्पेशल ट्रेन ही रह गई थी. 8 मई से इस ट्रेन को भी फिर से शुरू कर दिया जाएगा. पिछले काफी समय से महिला यात्रियों की तरफ से इस ट्रेन को शुरू करने की मांग उठाई जा रही थी. आखिरकार Railway की तरफ से उन महिला यात्रियों की मांगों को मान लिया गया.
हफ्ते में 5 दिन होगा ट्रैन का संचालन
इसी संबंध में रेलवे को चार बार पत्र भी लिखा गया था. रेलवे ने इस सेवा को फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. इस ट्रेन को सोमवार से शुक्रवार तक संचालित किया जाएगा. ट्रेन संख्या 04964 सुबह 6:40 मिनट पर पानीपत स्टेशन से चलेगी. यह सुबह 8:55 मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वही शाम 5:50 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी और रात 8:30 बजे पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.