Haryana Rain Alert: हरियाणा में टूटे बारिश के रिकॉर्ड, अगले 3 दिन इन जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, Haryana Rain Alert :- हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी अचानक से बारिश आ जाती है. 4 july से सावन का महीना भी शुरू हो चुका है ऐसे में बरसात होना सामान्य सी बात है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश को लेकर येलो Alert जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज कई जिलो में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की भी संभावना जताई है. हरियाणा में गुरुवार को 10 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. हिसार के फतेहाबाद में सबसे अधिक 60mm बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक राज्य के दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में मानसून Active रहने की संभावना जताई है. आज के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो Alert जारी किया है, इस दौरान कहीं-कहीं पर 40 से 50 km की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में 9 जुलाई को मानसून दक्षिणी पूर्वी हिस्से से राज्य के उत्तरी हिस्सों में पहुंचेगा. इस दौरान यमुनानगर और करनाल में भारी बारिश का और कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में मध्यम बारिश होने का Alert जारी किया है.
फतेहाबाद में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हुई बारिश में सबसे अधिक बारिश हिसार जिले में 60mm दर्ज की गई. वही फतेहाबाद जिले में भी 60mm बारिश, सिरसा जिले में 0.5mm बारिश, बालसमंद में 34.5mm बारिश, कुरुक्षेत्र में 3mm बारिश, महेंद्रगढ़ में 28mm बारिश, यमुनानगर में 20mm बारिश, और हांसी में 1mm बारिश दर्ज की गई. कुछ जिलों में हुई भारी बारिश के कारण लोगों की जीवनशैली काफी प्रभावित हुई. कई जिलों में सड़को पर अधिक पानी खड़ा रहने के कारण यातायात सुविधा भी बाधित रही.
आगामी 24 घंटों में इन जिलों में बारिश होने की संभावना
आज मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश होने का Alert जारी किया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में हरियाणा में पलवल, हिसार, इंद्री, करनाल, गुहला, सोनीपत, कोसली, झज्जर, फरीदाबाद, छछरौली, नारायणगढ़, समालखा, असंध, बल्लभगढ़, Sohna, तावडू, रेवाड़ी, पटौदी में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा अन्य जिलों में बादलवाही और तेज हवाएं देखने को मिल सकती है.