Haryana Rain: हरियाणा में हुई झमाझम बारिश से तापमान हुआ कम, अगले तीन दिन तक लगातार बरसेंगे मेघा
कैथल :- आमतौर पर नौतपा में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है, परंतु अबकी बार नौतपा में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. शुक्रवार देर रात हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. कैथल जिले में रात से सुबह तक 7 MM बारिश दर्ज की गई. अचानक हुई बरसात की वजह से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली हुई है. मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम
इस पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह हरियाणा में ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है. ऐसे में अगले 3 दिन भी बारिश की संभावना बताई जा रही है. आज जिले में Maximum Temperature 34 डिग्री सेल्सियस व Minimum Temperature 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार देर रात तेज हवाओ के साथ बारिश दर्ज की गई. जिस वजह से जिले में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है. तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए. इससे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के करनाल रोड, मुख्य बाजार, छात्रावास रोड, भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया, जिस वजह से जाम की भी स्थिति बन गई.
बारिश से नहीं होगा हरी सब्जियों को नुकसान
लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन दिनों हरी सब्जियों का भी उत्पादन हो रहा है. बारिश होने की वजह से हरी सब्जियों की पैदावार बढ़ेगी. घीया, तोरी, भिंडी सहित अन्य सब्जियों को बारिश से किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. वही खेतों में पौध- बिजाई का कार्य भी जारी है. मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है.