Haryana Ration Depot: हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, अब महिलाओं को दिए जाएंगे एक तिहाई राशन डिपो
चंडीगढ़ :- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में लगभग छह लाख महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सिद्ध किया कि नारी शक्ति की ताकत समाज में काफी मजबूत है. साल 2013 में राज्य में 800 सेल्फ हेल्प ग्रुप थे, जबकि अब इन ग्रुपों की संख्या बढ़कर 57 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इन्हें 54 करोड़ 70 लाख रूपये का रिवाल्विंग फंड, 285 करोड़ रूपये का सामुदायिक निवेश Fund और लगभग 880 करोड रुपए का बैंक क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर का महिलाओं को बड़ा तोहफा
प्रदेश सरकार की तरफ से समय- समय पर महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कल बड़ी घोषणा की गई थी जिसके जरिए अब महिलाओं को भी राशन डिपो अलॉट किए जाएंगे. हरियाणा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए जितने भी राशन डिपो अलॉट होंगे, अब उनमें एक तिहाई महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा. इसमें स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जाएगी.
कल ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान की थी कई महत्वपूर्ण घोषणाए
सीएम ने कल ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों से संवाद के दौरान लाभ की घोषणाएं की थी. बस स्टैंड पर जो दुकाने लॉटरी या किसी अन्य तरीके से आवंटित की जाएगी, उन्हें 25% सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए आरक्षित रखी जाएगी. पंचायती जमीन या फिर तालाब में मछली पालन का ठेका अगर सेल्फ हेल्प ग्रुप लेता है,तो उसे भी 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.