हरियाणा वासियो को मिली बड़ी सौगात, गर्मी से निपटने के लिए अब सार्वजनिक जगहों व बस स्टैंड पर लगेंगे ORS कॉर्नर
चंडीगढ़ :- हरियाणा में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. इसी क़े चलते राज्य में Heatwave से निपटने के लिए तैयारियों शुरू हो चुकी है. मुख्य सचिव ने वीसी से अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों से विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देशित किया. जिनमें सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर ORS कॉर्नर स्थापित करने व जिला स्तर पर मौसम के मुताबिक स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश जारी किए है.
सुबह जल्दी लगेंगे प्राइमरी स्कूल
प्राइमरी स्कूल सुबह जल्द शुरू कर दोपहर से पहले बंद करने या छुट्टी करने और बाकी स्कूलों के लिए मौसम अनुसार व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला उपायुक्तों को सोंपी गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि श्रम आयुक्त ने सभी फील्ड अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है और विशेष रूप से उद्योगों, निर्माण स्थलों और ईंट-भट्ठों में पीक आवर्स के दौरान आराम का समय बढ़ाने के लिए निकटतम अस्पताल/क्लिनिक का फोन नंबर प्रदर्शित करने के लिए सभी फील्ड अधिकारियों को एक Advisory भी प्रसारित की गई है.
पर्याप्त मात्रा में रखे जाएंगे Ice और ORS पैकेट
इस एडवाइजरी में किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे लू लगने की स्थिति में श्रमिकों के लिए विशिष्ट स्थानों पर एसी/कूलर की व्यवस्था करने, श्रमिकों के लिए सभी कार्य परिसरों में पीने के पानी की सुविधा, लेबर चैक और ईंट-भट्ठों पर स्वास्थ्य विभाग की मदद से मजदूरों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, नियोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में आइस पैक/ओआरएस Packet रखने क़े लिए परामर्श दिया गया है.
मनरेगा मजदूरों को गर्मी से बचाने के लिए किए जाएंगे विभिन्न इंतजाम
मुख्य सचिव टीवीएसएन. प्रसाद ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को दिन में भयंकर गर्मी से बचाने के लिए काम के घंटों को पुनर्निर्धारित करने, पीने के पानी की सुविधा, शेड और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं, कार्य स्थलों पर बच्चों की देखभाल की व्यवस्था करने, श्रमिकों को हीटवेव के प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए भी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा हीट वेव के दृष्टिगत पशुधन के लिए सलाह दी गई है. इसके अतिरिक्त राज्य के सभी सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारियों, फायर स्टेशन अधिकारियों तथा प्रभारियों को लू व गर्मी से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देशित किया गया है.