Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बसों के लिए अब मेट्रो के जैसे कार्ड से कटेगी टिकट, मोबाइल से कर सकेंगे रिचार्ज
चंडीगढ़, Automobile :- 14 सितंबर गुरुवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. हरियाणा Roadways विभाग हमेशा से ही यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखकर ही नए- नए नियम कानून लागू करता है. राज्य परिवहन विभाग की तरफ से ई-टिकटिंग प्रणाली लागू की गई थी, विभाग द्वारा चलाई गई यह प्रणाली काफी हद तक सफल रही. आज प्रदेश में करीब 2317 मशीनों के माध्यम से ई टिकटिंग सुविधा दी जा रही है.
परिवहन विभाग NCMC करेगा शुरू
हरियाणा राज्य परिवहन विभागनें ई-टिकटिंग प्रणाली के सफल होने के बाद अब नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) शुरू करने का फैसला लिया है. विभाग की इस योजना का फायदा यह रहेगा की हरियाणा रोडवेज की बसों में रियायती दरो पर यात्रा करने वाले यात्रियों का सारा डाटा इस Card में Save रहेगा. रियायती सुविधाएं प्राप्त करनें वाले विद्यार्थी, 100 प्रतिशत विकलांग, विधानसभा, लोकसभा के सदस्य आदि कर्मचारियों को केवल कार्ड दिखाना होगा.
परिवहन विभाग को हुआ राजस्व में फायदा
परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-टिंकटिग के कारण विभाग को केवल 3 महीनो में 17 करोड रुपए का फायदा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा Roadways बेड़े में कुल 3723 बसें शामिल है, जिसमें से 562 बसें निजी हैं. उन्होंने बताया कि विभाग नें वर्ष 2022 में 1000 नई यूरो 6 बसे खरीदने हेतु Purchase ऑर्डर जारी किया गया था. इनमें से 745 बसे Roadways डिपो में आ चुकी है.
रोडवेज बेड़े में शामिल की गई बसों का ब्यौरा
परिवहन मंत्री ने बताया कि 809 नई बसे खरीदने हेतु Purchase ऑर्डर जारी किया गया है. इन बसों में से करीब 470 बसे रोडवेज बेड़े में भेजी जा चुकी है. शेष बसें HREC गुरुग्राम के चैसिस बस बॉडी लगने के पश्चात डिपो में भेज दी जाएगी. इसके अलावा विभाग ने 153 HVAC बसें और 128 Mini बसें खरीदने के लिए परचेज ऑर्डर जारी किए गए थे. जिसमें से 128 मिनी बसें मार्च 2023 तक सभी Depot में पहुंच चुकी है.अब तक डिपो में कुल 1222 साधारण बसे, 128 मिनी बसें और 20 HVAC बसें रोडवेज बेड़े में शामिल की जा चुकी है.