Haryana Roadways: हरियाणा के बस यात्रियों को बड़ी राहत, इन बड़े रूटों पर बसों की संख्या हुई डबल
चंडीगढ़ :- Haryana Roadways की तरफ से सभी यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. Haryana Roadways विभाग में अधिक भीड़ को देखते हुए सोनीपत से मेरठ तथा सोनीपत से चंडीगढ़ के Route पर चलने वाली बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. रोडवेज विभाग ने यात्रियों की Demand यह कदम उठाया है. अब सोनीपत से मेरठ के Route पर चलने वाली बसों की संख्या 1 ते 2 तथा सोनीपत से चंडीगढ़ से Route पर चलने वाली बसों की संख्या 17 से बढ़ाकर 24 कर दी गई.
सोनीपत से चंडीगढ़ Route पर चलेगी 24 बसें
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोनीपत बस अड्डे से दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा यात्रा चंडीगढ़ के लिए की जाती है. रोडवेज के द्वारा पहले भी इस Route पर 17 बजे चलाई जा रही थी, परंतु फिर भी यात्रियों को बहुत ही भीड़ भाड़ में सफर करना पड़ता था. इसलिए हरियाणा रोडवेज ने 7 और बसें चलाने का आदेश दिया है. इसके अलावा पहले सोनीपत से मेरठ के लिए केवल एक ही बस जाती थी. यदि मेरठ जाने वाली है बस किसी कारण से निकल जाती थी तो यात्रियों को बहुत इंतजार करना पड़ता था. अतः यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत बस अड्डे से मेरठ के लिए अब 2 बसें चला दी गई हैं.
सोनीपत से खाटू श्याम बस सेवा
हरियाणा Roadways के द्वारा सोनीपत से खाटू श्याम जी के लिए बस सेवा शुरू की गई है. पहले यह बस रोहतक, भिवानी तथा लोहारू होते हुए खाटूश्यामजी जाती थी. परंतु इस Route से यात्रा काफी लंबी होती थी तथा यात्रियों को किराया भी अधिक देना पड़ता था. इस कारण इस बस में यात्रियों की भीड़ कम ही देखने को मिलती थी. इसलिए Roadways विभाग ने सोनीपत से खाटू श्याम जी के लिए चलाई जाने वाली बस का Route बदल दिया है . अब यह बस शनिवार और रविवार को सोनीपत से झज्जर, नारनौल तथा नीम का थाना होते हुए सीधा खाटू श्याम पहुंचती है. Route Change होने के बाद इस बस में Booking की संख्या भी काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर सालासर धाम के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है.