Kaithal News: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब बरेली, पुष्कर और बीकानेर के लिए शुरू होगी डायरेक्ट बस सेवा
कैथल, Kaithal News :- यूपी और राजस्थान में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि अब कैथल से यात्री बस के जरिये राजस्थान के पुष्कर और बीकानेर के लिए व यूपी के बरेली के लिए बस सेवा की शुरुआत की जा चुकी है. 1 अक्टूबर से यह नई बस सेवा बहाल की गई है. अब यात्री आसानी से यूपी और राजस्थान में जा पाएंगे.
फिर से इन Routes पर की गई बसें संचालित
इससे पहले इन रूटों पर यह बसें साल 2008 में चलाई जाती थी, मगर अब वर्ष 2023 में जैसे ही बसों की संख्या बढ़ी तो कैथल Depot में इन रूटों पर फिर से बसें संचालित करने का फैसला लिया है. कैथल डिपो के बेड़े में वर्ष 2022 के December महीने से लेकर अब तक 80 से ज्यादा नई बसें आ चुकी हैं.
कैथल से बसों का नया Time Table
1. कैथल से पुष्कर
वाया करनाल, दिल्ली, जयपुर
कैथल से सुबह 05.00 बजे दिल्ली से सुबह 09.30 बजे पुष्कर से कैथल सुबह 03.00 बजे जयपुर से सुबह 06.30 बजे
2. कैथल से बरेली
वाया यमुनानगर, सहारनपुर
कैथल से सुबह 09.00 बजे बरेली से कैथल सुबह 04.00 बजे
3. कैथल से बीकानेर
वाया हिसार, सरदारशहर कैथल से सुबह 08.20 बजे हिसार से सुबह 11.20 बजे,बीकानेर से कैथल सुबह 06.40 बजे
पिछले कई सालों से तीनों रूटों पर परमिट थे बंद
BusStand के संस्थान प्रबंधक रोहताश जांगड़ा ने जानकारी दी कि तीनों की रूटों पर पिछले कई सालों से Permit बंद थे. इसे अब कैथल डिपो ने ले लिया है. इसके बाद अब कैथल डिपो ने इन रूटों पर एक October से इन बसों को संचालित कर दिया है. इससे यात्री अब कैथल से सीधा बरेली, बीकानेर और पुष्कर जा पाएंगे.