जॉब डेस्क :- महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज झज्जर की तरफ से अनेक (Haryana Roadways Jhajjar Jobs) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां अपरेंटिस आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Haryana Roadways Jhajjar Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन Online भेज सकता है. इस पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है. फिलहाल यह भर्ती अपरेंटिस आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है.
![Haryana Roadways Jhajjar Jobs: हरियाणा रोडवेज झज्जर में निकली दसवीं पास युवाओं के लिए 15 पदों पर डायरेक्ट भर्ती, केवल इंटरव्यू से होगा चयन 1 haryana roadways bus](https://khabriexpress.in/wp-content/uploads/2023/07/haryana-roadways-bus.jpg)
आवेदन शुरू होने की तारीख |
20 दिसंबर 2023 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख |
26 दिसंबर 2023 |
- किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
पोस्ट का नाम |
पद |
डीजल मैकेनिक |
04 |
M.M.V. |
01 |
फिटर |
06 |
कोपा |
01 |
टर्नर |
01 |
इलेक्ट्रीशियन |
02 |
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए.
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
- आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं के साथ ITI पास होनें चाहिए.
- आधिकारिक अधिसूचना से अपनी पात्रता जांचें
- अब https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ से झज्जर हरियाणा रोडवेज Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें
- आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
- चुने गए उम्मीदवारों को झज्जर (हरियाणा) में कार्य करना होगा.
- उम्मीदवारों को निर्धारित प्रति माह 8,000/- रूपये वेतन दिया जाएगा.
- दस्तावेज सत्यापन
- मेरिट लिस्ट
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.