जींद न्यूज़

Haryana Roadways News: बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, हाईवे 152डी से होकर चलेगी चंडीगढ़ के लिए सीधी बस

ऑटोमोबाइल, जींद :- जींद से चंडीगढ़ तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है. जींद से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज Depot की तरफ से सीधी बस सेवा का संचालन किया जाएगा. यह बस 3 April 2023 से जींद से चंडीगढ़ तक NH- 152D से होकर गुजरेगी. सीधी बस सेवा के संचालन से यात्रियों के समय की करीब 1 से 1:30 घंटे तक की बचत होगी. जहाँ पहले बस चंडीगढ़ पहुंचाने में 3- 4 घंटे लेती थी वही अब करीब 2:30 घंटे में ही जींद से चंडीगढ़ पहुंचा देगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana roadways bus

समय और किराये दोनों की होगी बचत

बता दे कि सीधी बस संचालन से यात्रियों के समय की तो बचत होगी ही, साथ ही उनके रुपए की भी बचत होगी. पहले Bus का संचालन जींद से कैंथल और फिर पेहोवा होते हुए चंडीगढ़ तक किया जाता था. लेकिन अब Bus सीधी NH- 152D से होकर चंडीगढ़ के लिए चलाई जाएगी. लम्बा रुट होने के कारण पहले यात्रियों का 240 रूपये प्रति सवारी के हिसाब से किराया लगता था, परंतु अब केवल 235 रूपये में चंडीगढ़ पहुंचा जा सकेगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

प्रतिदिन हजारों यात्री करते हैं यात्रा  

जानकारी के लिए बता दे कि Jind से प्रतिदिन हजारों यात्री चंडीगढ़ के लिए यात्रा करते है. इन सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 April से जींद बस अड्डे से सुबह 8:30 बजे चंडीगढ़ के लिए सीधी Bus निकलेगी. बस के NH- 152D पर Entry करते ही अम्बाला के इस्माइलाबाद होती हुई डेराबसी, जिरकपुर होते हुए चंडीगढ़ तक पहुंचेगी. Highway पर पेहोवा- कुरुक्षेत्र रोड, जींद- असंध रोड की क्रॉसिंग पर और रजौद- असंध की क्रॉसिंग पर रुकेगी.

जींद से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी सीधी बस

जींद डिपो के महाप्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि यदि इस सड़क मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक रहगी तो इसका एक सर्वे किया जाएगा और सर्वे  करवाकर यहां पर बस का संचालन किया जाएगा. अंबाला डिपो से जींद Depot के लिए 3 अप्रैल से NH-152D पर बस शुरू की जाएगी. इस रूट पर सबसे पहली बात 4:30 बजे बस अड्डे से निकलती है जोकि पटियाला चौक से होती हुई NH-152D से होकर चंडीगढ़ तक पहुंचती है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button