Haryana Roadways: अब हरियाणा रोडवेज बसों में खुले पैसे की टेंशन खत्म, राऊंडअप किराये को पर मनोहर सरकार की मोहर
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में एक अहम फैसला लिया गया. इस बैठक के दौरान हरियाणा में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य में स्टेट कैरिज बसों के किराये में 5 रुपये तक के किराये को राउण्ड ऑफ (Round Off) करने की मंजूरी प्रदान की गई.
कंडक्टर को सिक्कों या चेंज की होती है Problem
बस किराए में अवलोकन करने के दौरान पाया गया कि हरियाणा रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट देते वक़्त कंडक्टरों को सिक्कों या Change की काफ़ी समस्या आ रही है. जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा
सिक्कों/चेंज की समस्या का सामना करने के इस मुद्दे के समाधान के लिए 2.50 रुपये और उससे ज्यादा के अंश वाले बस किराए को 5 रुपये तक राउण्ड ऑफ करने यह फैसला लिया गया है. इससे Ticket जारी करने की प्रक्रिया सुव्यवस्थित होने की उम्मीद होगी तथा साथ ही आम जनता को भी अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.