हरियाणा रोडवेज यात्रियों की हुई बल्ले- बल्ले, अब बसों में ही मिलेगा ठंडा पानी
भिवानी :- इन दिनों हरियाणा में पड़ रही भयंकर गर्मी की बाढ़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लू के थपेड़ों ने आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। 46.2 डिग्री का सर्वोच्च पारा हुआ है। वहीं, मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 19 जून को राज्य में हल्की बारिश हो सकती है। हालाँकि, बुधवार को दोपहर तक प्रदेश भर में तेज धूप खिली हुई थी।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज बसों में सफर करने वालों को अब गर्मियों में पानी की सुविधा मिलेगी। परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि यात्रियों को बसों में पीने के ठंडे पानी की सुविधा दी गई है। आदेशों में कहा गया है कि गर्मी लगातार बढ़ रही है, जिससे बसों में यात्रियों को परेशानी हो रही है। रोडवेज कर्मी अक्सर ठंडे पानी की व्यवस्था करेंगे क्योंकि कई जगह पानी की व्यवस्था नहीं होती। उनका कहना था कि ठंडे पानी की सुविधा बसों में होगी। परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने भी प्राइवेट बस संचालकों से कहा है कि वे भी अपनी बसों में पानी की व्यवस्था करें।