Haryana Roadways: बल्लभगढ़ से पलवल के लिए हुई शुरू डायरेक्ट बस सेवा, इस गांव में पहली बार गई हरियाणा रोडवेज
फरीदाबाद,Haryana Roadways :- पिछले काफी समय से यात्री बल्लभगढ़ से पलवल के लिए Haryana Roadways से बस सेवा संचालन की मांग कर रहे थे. सीधी बस सेवा ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्हें बल्लभगढ़ से पलवल पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ से पलवल के लिए सीधी Bus सेवा का संचालन किया है. यह बस फतेहपुर, बिल्लौच, मांदकौल और जनौली गांव से होती हुई पलवल तक चलेगी. इस बस के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
बल्लभगढ़ से पलवल के लिए सीधी बस सेवा शुरू
बल्लभगढ़ से पलवल बस सेवा के शुरू होने से बीच में आने वाले सभी गांव बिल्लोच, मांदकौल और जनौली को भी हरियाणा रोडवेज Bus सेवा का लाभ मिलेगा. पलवल जिले के मांदकौल गांव में आज तक हरियाणा Roadways की कोई भी बस शुरू की गई थी यह पहली हरियाणा रोडवेज Bus है जोकि मांदकौल गांव में पहुंची है. यह Bus प्रतिदिन शाम को 5:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी, जोकि जनौली, मांदकौल और बिल्लौच होती हुई पलवल तक पहुंचेगी.
पिछले काफी समय से की जा रही थी मांग
रोडवेज विभाग के GM लेखराज ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को इस संबंध में एक पत्र मिला था. जिसमे कहा गया था कि फतेहपुर, बिल्लौच, मांदकौल से होती हुई पलवल तक जाने वाली बस सेवा शुरू की जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन मंत्री ने बल्लभगढ़ से पलवल के लिए बस सेवा का संचालन किया है. यह Bus प्रतिदिन शाम को 5:00 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होंगी और यह मोहना रोड के रास्ते ऊंचा गांव सेक्टर 62, फतेहपुर, बिल्लौच से मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल पहुंचेगी. इसके बाद रात्रि में इस बस का ठहराव पलवल में ही होगा.
रूट का निरीक्षण करने के बाद शुरू कर दी जाएंगी बसें
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. पूरे रूट का निरीक्षण करने के बाद इस पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बल्लबगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को 5:00 बजे बस रवाना होगी जोकि सेक्टर 62, सेक्टर 65, साहूपूर, फतेहपुर, मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल पहुंचेगी. फिर यह बस रात्रि में पलवल में ही ठहरकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे बल्लभगढ़ पहुंचेगी. इसके अलावा फतेहपुर और बिल्लौच के बीच भी एक बस शुरू की जाएगी जोकि बल्लभगढ़ बस स्टैंड से दोपहर 3:40 पर चलेगी, और अगले दिन वापसी सुबह 7:00 बजे रवाना होकर बल्लभगढ़ पहुंचेगी.