Haryana Roadways Strike: हरियाणा में रोडवेज बसों के चक्का जाम से यात्री हुए बेहाल, जाने कल चलेंगी ये नहीं
चंडीगढ़ :- हरियाणा में बुधवार को दिल्ली, हिमाचल व अन्य इलाकों में जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या हो रही है. रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को चक्का जाम कर दिया और इस कारण बसों की आवाजाही रुक गई है. चंडीगढ़ के साथ हरियाणा के कई जिलों में रोडवेज बसे नहीं चल रही है और भारी ठंड में भी कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोनीपत, झज्जर, बहादुरगढ़, कैथल में बसों की आवाजाही जारी हैं.
आज सुबह शुरू हुआ धरना प्रदर्शन
हरियाणा के चरखी दादरी में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए हड़ताल का ऐलान किया है. इसके लिए मोर्चा पदाधिकारियों ने चरखी दादरी डिपो पर आज सुबह तड़के ही धरना शुरू कर दिया है और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष जताया. जिससे सुबह के वक़्त कई रूटों पर जाने वाली बस सेवा प्रभावित होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
जिले में पूरी तरह से नहीं है चक्का जाम
इस दौरान डिपो से लंबे रूटों की बसों को रोडवेज अधिकारियों ने निकलवाया है और जिले में पूरी तरह से चक्का जाम नहीं है. दादरी में डिपो स्तर पर 21 जनवरी हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व कर्मचारियों ने चक्का जाम करने को लेकर रणनीति तैयार थी . साथ ही चेतावनी दी थी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चक्का जाम की अवधि बढ़ सकती है.
सरकार की निजीकरण नीतियों का किया जा रहा विरोध
आपको बता दें कि हरियाणा में सरकार ने 265 रूट पर प्राइवेट Permit जारी किए हैं और इसी विरोध में बस अड्डों पर आम जनता विद्यार्थियों ने दो दिन में 5 लाख सिग्नेचर करके सरकार की निजीकरण नीतियों का विरोध किया गया है. कर्मचारियों की मांग है कि सरकार Private Policy को वापस ले व 10 हजार सरकारी बसें खरीदकर रोडवेज बेड़े में शामिल करें. इससे आम जनता को सुरक्षित सेवा मिलेगी और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा ओर हजारों बेरोजगार युवकों को स्थायी रोजगार मिल पायेगा.