Haryana Roadways: ये खासियत हरियाणा रोडवेज को बनाती है सबसे अलग, पुरे भारत में बिकता है नाम
चंडीगढ़ :- हमारे देश के प्रत्येक राज्य के हर जिले में ट्रांसपोर्ट विभाग बनाया गया है और हर विभाग अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करता है. पर हरियाणा रोडवेज विभाग की बसें अपनी एक अलग पहचान रखती है. हरियाणा रोडवेज की तरफ से चल रही बस सिर्फ पड़ोसी राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश में नंबर वन बनी हुई है. पर हरियाणा रोडवेज की बस में ऐसा क्या है जो देश की बाकी बसों में नहीं है. आज हम हरियाणा रोडवेज की कुछ ऐसी ही विशेषताओं के बारे में जानकारी देने जा रहें है जों इन्हें अन्य राज्यों की बसों से अलग बनाता है.
पूरे देश में नंबर वन है Haryana Roadways की बसें
हरियाणा रोडवेज की बसों नें लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई है. आईए जानते हैं इन बसों की खासियत क्या है. हरियाणा रोडवेज बस अपनी यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा देने का प्रयास करता है. यात्रियों कों बस में पूरा सम्मान दिया जाता है. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें रोहतक जिले के रिठाला गांव निवासी हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर धर्मवीर ने इंसानियत की एक अच्छी मिसाल पेश की थीं.
यात्रियों कों पिलाते थे पानी
धर्मवीर की भी जिस बस में Duty होती थी वह अपने साथ पानी का कैंपर रखता था और गिलास व टैरे की सहायता से गर्मियों में हर यात्री को ठंडा पानी पिलाते थे. इस काम के लिए धर्मवीर कों हर तरफ से तारीफ मिली. इसी प्रकार पिछले दिनों ज़ब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ तो भी हरियाणा के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी मदद की थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. सिर्फ यही नहीं हरियाणा रोडवेज बस में महिलाओं को फ्री बस सुविधा का लाभ भी मिलता है. हर वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को 2 दिन तक मुफ्त बस सेवा दी जाती है.
शुरू की गई है नई Scheme
महिला के साथ उनके बच्चों को भी फ्री में सफर करने का लाभ दिया जाता है. हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं और 65 साल से ज्यादा उम्र के पुरुष को केवल आधा किराया देनें की सुविधा दी गई है. हरियाणा रोडवेज विभाग ने अब गरीब लोगों के लिए एक नई योजना HAPPY YOJNA भी शुरू की है. इस योजना के तहत गरीब लोग 1 साल में 1000 किलोमीटर तक Free सफर कर सकते हैं.