Haryana Roadways बसों पर नहीं लिख सकेंगे मनमर्जी स्लोगन, लिखने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर होगी कार्यवाही
चंडीगढ़ :- अक्सर आपने देखा होगा कि हरियाणा रोडवेज की बसों के पीछे अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लगे रहते हैं. सभी कंडक्टर और ड्राइवरों ने अपनी मनमर्जी से बसों के पीछे स्लोगन लिखवा रखे हैं. परिवहन विभाग ने इस मामले में कड़े कदम उठाते हुए निर्देश जारी किए हैं. परिवहन विभाग की तरफ से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि बसों पर कर्मचारियों ने जो स्लोगन लिखो आए हैं उन्हें जल्दी से जल्दी हटाया जाए.
बस के पीछे लिखे स्लोगनो की होनी चाहिए जांच
खासकर ऐसी बसें जो दूसरे राज्यों के रूटों पर भी जाते हैं उनके पीछे लिखे गए स्लोगनों की जांच होनी चाहिए. यदि किसी बस के पीछे Slogan लिखा मिलता है तो उस बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. परिवहन निदेशक की तरफ से बसों के पीछे लिखे गए स्लोगनों को तुरंत प्रभाव से हटाकर तीन दिन में इसकी रिपोर्ट Head Office भेजने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, बुकिंग शाखा को जानकारी दिए बिना बसों में Manual टिकट काटना गबन की श्रेणी में आएगा.
मैनुअल टिकट काटना समझा जाएगा गबन
कई Roadways डिपुओं की बसों में ई-टिकटिंग की शुरुआत हो चुकी है लेकिन E- Ticketing मशीन में कई बार परिचालकों को तकनीकी खराबी झेलनी पड़ती है. ऐसे में कंडक्टर मैन्युअल टिकट काट देता है. उड़न दस्तों की जांच में सामने आया है कि कुछ कंडक्टर बिना Booking Branch को जानकारी दिए मैनुअल टिकट काट रहे हैं जो गबन माना जाएगा. यदि किसी भी वजह से ही टेस्टिंग मशीन में कोई खराबी आती है तो कंडक्टर को तुरंत इसकी सूचना बुकिंग शाखा को देनी होगी.
रजिस्टर में दर्ज की जाएगी सारी जानकारी
यदि बुकिंग शाखा स्वीकृति देती है तो ही मैनुअल टिकट काटी जाएगी. विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि बुकिंग शाखा रजिस्टर में लिखें कि मशीन किस स्टैंड पर खराब हुई. रजिस्टर में पूरी जानकारी जैसे कंडक्टर का नाम और नंबर तथा मशीन खराब होने की वजह भी लिखी जाए. कंडक्टर के बुकिंग शाखा में पहुंचने पर Sign करवाए जाएंगे. इसके साथ ही चेकिंग स्टाफ के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं कि Checking के दौरान यदि मैन्युअल टिकट मिलती है तो बुकिंग शाखा में फोन करके इसके बारे में जानकारी पहुंचाएं और कंडक्टर से इस बारे में पूछें कि उसने बुकिंग शाखा को इस बारे में सूचित किया है अथवा नहीं.