हरियाणा रोडवेज अब सवारियों की जेब पर पड़ेगी भारी, 100 रूपए महंगा हुआ किराया
चंडीगढ़ :- अब से Haryana Roadways की बस से उत्तर प्रदेश से लखनऊ तक का सफर पहले से महंगा हो गया है. हरियाणा रोडवेज द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक के सफर के किराए में ₹100 का इजाफा किया है. उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (State Road Transport Corporation) में यात्री किराया बढ़ाए जाने के बाद हरियाणा की यूपी में जाने वाली बसों का भी किराया बढ़ा दिया गया है.
हरियाणा रोडवेज बस से सफर करना हुआ महंगा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर और बरेली जाने वाली बस में यात्री किराया बढ़ा दिया गया है. अब से हरियाणा रोडवेज की बस से उत्तर प्रदेश से लेकर लखनऊ तक के सफर में ₹100 तक की महंगाई हो गई है. अब लखनऊ के लिए ₹100, सीतापुर के लिए ₹80, शाहजहांपुर और बरेली के लिए ₹67 किराया बढ़ा दिया गया है.
हरियाणा बस का बढ़ा किराया
हाल ही में Haryana की यूपी में जाने वाली बसों में किराया बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में यात्री किराया बढ़ा दिया गया है, जिसके कारण हरियाणा की यूपी में जाने वाली बसों के भी किराया बढ़ाने का आदेश दिया गया है. अब अंबाले के छावनी सामान्य बस अड्डे से दोपहर के बाद 3:00 बजे लखनऊ से उत्तर प्रदेश जाने वाली बस के परिचालक द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से ज्यादा किराया वसूलने के आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने के बाद अब यूपी की सीमा में यात्री सेवाएं देने वाली हरियाणा की सभी रोडवेज बसों का भी किराया बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. अंबाला के छावनी सामान्य बस अड्डे से प्रत्येक दिन दोपहर बाद 3:30 बजे अंबाला डिपो से एक बस सभी यात्रियों को लेकर बरेली से होते हुए लखनऊ जाती है.
जाने कितना बढ़ा है किराया
अब से हरियाणा रोडवेज की कुछ बसों में सफर करते हुए यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा.
- लखनऊ के लिए पहले जहां ₹850 का किराया लगता था, वही अब ₹950 प्रति व्यक्ति किराया कर दिया गया है.
- सीतापुर में पहले ₹750 देने होते थे अब ₹830 कर दिया है.
- शाहजहांपुर में ₹650 की जगह ₹710 का किराया कर दिया गया है.
- बरेली के लिए ₹550 की जगह ₹600 प्रति व्यक्ति किराया कर दिया गया है.
स्टेशन प्रबंध का कहना है कि उत्तर प्रदेश के लिए यात्री सेवाएं देने वाली बसों का किराया मुख्यालय द्वारा बढ़ाया गया है. अब से अंबाला से अलग-अलग जिलों से होते हुए लखनऊ जाने वाली बस में सफर करने वाले यात्रियों को नया किराया देना होगा.