नूंह न्यूज़

Haryana Rojgar Mela 2023: हरियाणा के युवाओं के खुलने वाली है किस्मत, नूँह में 14 मार्च को लगेगा भर्ती मेला

नूँह :- हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत भी सरकार हजारों भर्तियां कर चुकी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा समय- समय पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जाता है. Rojgar मेलो में युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाता है. हरियाणा के नूँह जिले में जल्द ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, इस मेले के माध्यम से बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana rojgar mela

नूँह जिले में किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन 

जानकारी के लिए बता दें कि नूँह जिले में रोजगार कार्यालय और बहुतकनीकी संस्थान के द्वारा 14 March 2023 को सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. पिछले काफी समय से रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए यह मेला एक उम्मीद की किरण बनकर आया है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है. इस मेले में नूहँ के आसपास के संस्थान व कम्पनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी.

18 से 35 वर्ष के युवा ही ले सकते हैं भाग 

रोजगार कार्यालय और बहुतकनीकी संस्थान द्वारा की जाने वाली भर्तियों में केवल 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु तक के युवा ही भाग ले सकते हैं. सरकार चाहती है कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवा उम्मीदवार शामिल हो, रोजगार प्राप्त करें. इन भर्तियों में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, ITI और डिप्लोमा कर चुके विद्यार्थी भाग ले सकते है. इच्छुक उम्मीदवार मेले में शामिल होने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन hrex.gov.in पर करवा ले.

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर करें सम्पर्क

जानकारी के लिए बता दें कि जो भी युवा इस मेले में शामिल होना चाहता है और उसने अभी तक रोजगार मेले के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह हरियाणा रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकता है. रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होने के बाद ही युवा मेले में भाग ले सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार को इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो वह रोजगार विभाग द्वारा जारी नंबर 01267-274664 पर संपर्क कर सकता है.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button