Haryana Scheme: महिलाओं के लिए शानदार है हरियाणा सरकार की ये नई स्कीम, साल मे 300 दिन मिलेगा फ्री दूध
चंडीगढ़ :- हरियाणा CM मनोहर लाल ने माताओं और उनके बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘दुग्ध उपहार योजना’ की शुरुआत की थी. सरकार की इस योजना के तहत माताओ और छोटे बच्चो के लिए दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है. सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों और माताओं को पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध करवाना था. हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग को CM द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत गोल्ड स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैै.
पुरस्कार समारोह का किया गया आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि 27 May 2023 को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के लिए स्कॉच ग्रुप द्वारा नालंदा हॉल, डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर और नई दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि CM ने 5 August 2020 को दुग्ध उपहार योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत बच्चों और माताओं को विभिन्न फ्लेवर का पोषाहार दूध उपलब्ध करवाया जाता है. कुछ गरीब परिवार ऐसे होते हैं जो दूध खरीदने में असमर्थ होते हैं जिस वजह से बच्चे और मां दोनों को दूध नहीं मिल पाता. सरकार ने माता और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना शुरू की थी.
माताओं और बच्चों के लिए शुरू की गई योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि CM मनोहर लाल ने 5 August 2020 को महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए दुग्ध उपहार योजना की शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कि ICDS के तहत पूर्ण पोषाहार के अतिरिक्त लाभार्थियों को स्कीम्ड दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रत्येक लाभार्थी को 300 दिनों में 200 लीटर दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है.
दूध एक संपूर्ण आहार
इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा कि दूध एक संपूर्ण भोजन है क्योंकि उसमें आवश्यक प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम मौजूद होते हैं, जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी होते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना से प्रत्येक महीने 6 साल से कम उम्र के लगभग 9 लाख बच्चे और 3 लाख गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.