Haryana Scheme: हरियाणा सरकार बेटी के जन्म पर देती है 21 हजार रुपये, इस प्रकार कर सकते है आवेदन
चंडीगढ़, Aapki Beti Hamari Beti Yojana :- एक समय ऐसा भी था जब हमारे देश में बेटियों को बोझ समझा जाता था, उन्हें पैदा होने से पहले ही भ्रूण में मरवा दिया जाता था. बेटे के पैदा होने पर ढोल नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई जाती थी, वही बेटियों के पैदा होने पर घर में मायूसी का माहौल बन जाता था. यही वजह है कि आज लड़को की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है. समय के साथ साथ लोगों की सोच भी बदल रही है, अब बेटियों को बोझ नहीं समझा जाता, बल्कि बेटी के पैदा होने पर कुआं पूजन भी किया जाता है. वहीं सरकार के द्वारा बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही है.
बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत
हरियाणा सरकार बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक में सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2015 में “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” की शुरुआत की गई थी. सरकार की इस Scheme का उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार करना और कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों पर रोक लगाना है. इस Scheme का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की Official वेबसाइट wcdhry.gov.in पर आवेदन करना होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- माता- पिता का आधार नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- BPL राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- टीकाकरण प्रमाण पत्र
आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और BPL कार्ड धारकों के परिवार में पहली बेटी के जन्म पर सरकार द्वारा 21000 रूपये और किसी भी जाति से संबंधित परिवार की दूसरी संतान के पैदा होने पर 21,000 रूपये की राशि दी जाती है. बेटी के 18 वर्ष की आयु होने के बाद राशि का अस्थायी भुगतान किया जाता है. आवेदन के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन पत्र के Option का चयन करना होगा, जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म मिल जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करवाना होगा. इसके बाद अधिकारियों द्वारा Documents की जांच पड़ताल की जाएगी. इसके बाद यह राशि सरकार द्वारा जीवन बीमा निगम LIC में जमा की जाती है.