Haryana Scheme: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब हर 15 दिन में पुलिस जाएगी घर- घर
चंडीगढ़, Haryana Scheme :- आज की यह खबर हरियाणा प्रदेश में रहने वाले बुजुर्गों के लिए है. अगर आपके घर में भी 80 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्ग है, तो अब उनका हाल-चाल जानने के लिए पुलिस आपके घर में आने वाली है, आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों होने वाला है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से 12000 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह कर्मचारी हर 15 दिन में बुजुर्गों के घर जाकर उनका हाल-चाल जानेंगे.
प्रदेश में है 300000 से ज्यादा 80 साल के बुजुर्ग
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र के तीन लाख 30000 से ज्यादा बुजुर्ग है. इस अभियान के लिए सिपाही से लेकर उप निरीक्षक/ होमगार्ड और विशेष पुलिस अधिकारी को प्रहरी और सहायक प्रहरी बनाया गया है. वही जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर कोई रिटायर कर्मचारी इस प्रहरी योजना में शामिल होना चाहता है, तो वह भी डायल 112 नंबर पर फोन करके इस योजना में शामिल हो सकता है.
इन जिलों मे बनाए जाएंगे वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम
अकेले रह रहे बुजुर्गों की देखभाल वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना के तहत की जाएगी. ऐसे एक आश्रम की स्थापना हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी की जा चुकी है.अब ऐसा ही एक आश्रम करनाल में भी बनवाया जा रहा है इसके अलावा, राज्य के 14 जिलों में इस आश्रम के निर्माण के लिए भूमि निर्धारित की जा चुकी है. इन आश्रमों में गरीबों बुजुर्गों को मुफ्त में रहने /खाने पीने के साथ अन्य कई प्रकार के सुविधा मिलने वाली है, जबकि संपन्न बुजुर्गों को इसके लिए फीस का भुगतान करना होगा. पंचकूला में श्री माता मनसा देवी साइन बोर्ड की तरफ से भी ओल्ड एज होम चलाया जा रहा है.