Haryana Scheme: हरियाणा के इस जिले में गरीब परिवारों को बड़ा गिफ्ट खुशखबरी, 782 परिवारों को मिलेंगे 100 गज के प्लॉट
नूंह :- हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खुद के घर का सपना पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Mukhyamantri Gramin Awas Yojana) की शुरुआत की है. इसके तहत ऐसे जरूरतमंद जिनके पास खुद का घर नहीं है, उनको 100- 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे. इस बाबत डीसी विश्राम कुमार मीणा ने जिलास्तरीय पात्रता जांच कमेटी की समीक्षात्मक बैठक ली. नूंह डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के 5 गांवों शिकरावा, जलालपुर नूंह, टाई, टरकपुर और अड़बर से 782 नागरिकों को चिह्नित कर उनकी पात्रता की जांच कर ली गई है. इन गांवों से 782 लोगों ने 100-100 गज के प्लॉट के लिए आवेदन किए हैं.
इन्हें मिलेगा लाभ
जिला उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा का मूल निवासी ही इस योजना के तहत पात्र होगा और उसकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम होनी चाहिए. आवेदनकर्ता ने पहले किसी सरकारी योजना का लाभ न लिया हो. जो परिवार पहले प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य आवासीय योजना का लाभ उठा चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सूबे की नायब सैनी सरकार का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उनका खुद का घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराना है. डीसी ने कहा कि यह योजना सामाजिक न्याय एवं गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा कदम है.