Haryana Scheme: हरियाणा के गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, अब इस योजना के तहत मिलेगा घर
चंडीगढ़, Haryana Scheme :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 75वे गणतंत्र दिवस के मौके पर करनाल जिले में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर भी बड़ी घोषणा की.आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहरी आवास योजना के तहत 1 फरवरी 2024 से 11 शहरों में भूखंड आबटन के लिए भी पोर्टल ओपन हो जाएगा.
जल्द गरीब लोगों को मिलेगा नए घर का लाभ
जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें 30 वर्ग गज के भूखंड दिए जाएंगे. आवेदक मामूली धनराशि जमा करके इसे ले सकेंगे. ऐसे लोगों को बैंकों से ऋण और केंद्र व राज्य सरकार से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे कि वह अपना स्वयं का घर बना सके. उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है. सरकार की तरफ से विज्ञापन के जरिए भी भूखंडों या फ्लैटो के आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस योजना के लिए एक लाख लोगों ने आवेदन किया है.
इस प्रकार कर पाएंगे आवेदन
हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की गई है. इस योजना के जरिए पात्र परिवारों को एक लाख मकान या भूखंड उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह योजना गरीब परिवारों को सुरक्षित और आसानी से घर उपलब्ध करवाने में सहायता करेगी. जल्द ही पोर्टल पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाएंगे. इस पोर्टल पर वे सभी परिवार जिनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है और वार्षिक आय 180000 रुपए से कम है, वह आवेदन कर पाएंगे. प्रदेश सरकार की यह योजना गरीब परिवारों को अपने सपनों के घर की ओर कदम बढ़ाने में काफी मदद करने वाली है. इस योजना में सभी उम्मीदवार 1 फरवरी से आवेदन कर पाएंगे. इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को नए घर का लाभ देना है.
One Comment