Haryana Scheme: हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी स्कीम से मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
करनाल, Haryana Scheme :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. सौर ऊर्जा का उपयोग कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाता है, इसी दिशा में केंद्र और राज्य Government की तरफ से अब सौर ऊर्जा पंप पर किसानों को 75% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में Haryana प्रदेश में एक नई पहल शुरू हुई है, जो किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
केंद्र की इस योजना से हो रहा है किसानों को लाभ
इसी संबंध में डॉक्टर वैशाली शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि आप भी किसान है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप 14 नवंबर तक पोर्टल पर Online आवेदन कर पाएंगे. ADC डॉ वैशाली शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत भी सिंचाई कर लाभ पहुंचाया जा रहा है. पानी और बिजली की बचत करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से पारंपरिक ट्यूबलों को हटाकर सोलर पंप सेट और सिंचाई के पुराने पैटर्न की जगह माइक्रो इरिगेशन पर फोकस किया गया है.
आसानी से किसान कर पा रहें है फसलों की सिचाई
अब किसानों को खेतों में फसलों की सिंचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. अब सुचारू रूप से वह फसलों की सिंचाई भी कर पाएंगे. सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और उनकी आय में भी पहले से ज्यादा वृद्धि होगी. केंद्र सरकार की तरफ से हमेशा ही कोशिश रहती है कि ऐसी योजनाएं अमल में लाई जाए, जिसे किसानों को लाभ हो साथ ही फैसलो की पैदावार भी बढ़े.