Haryana Scheme: हरियाणा सरकार किसानों को दे रही प्रति एकड़ 7000 रुपए, आप भी ऐसे उठा सकते है लाभ
चंडीगढ़, Haryana Scheme :- हरियाणा सरकार के द्वारा डार्क जोन में शामिल क्षेत्र में धान की खेती छोड़ने तथा इसकी जगह अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को 7000 रुपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत पहले राज्य के 19 ब्लॉक शामिल किए गए, जिनमें भूजल की गहराई 40 मीटर से अधिक थी. इन ब्लॉक में आठ ब्लॉक कैथल, सिरसा, फतेहाबाद में रतिया और कुरुक्षेत्र में शाहाबाद, इस्लामाबाद तथा पिपली में सबसे ज्यादा धान की रोपाई की जाती थी.
मेरा पानी मेरी विरासत योजना
मेरा पानी मेरी विरासत के अंतर्गत सरकार किसानों को धान की जगह अन्य फसल जो कम पानी लेती है, उसकी खेती करने को बढ़ावा दिया जा रहा है. हरियाणा राज्य ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को लांच किया था.सरकार ने कहा कि जिन ब्लॉक में पानी 35 मीटर से नीचे है वहां पंचायती जमीन पर धान की खेती करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
7000 रुपए की प्रोत्साहन राशि
हरियाणा सरकार धान के स्थान पर अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में देती है. इस योजना के माध्यम से किसानों को सरकार ने फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रेरित किया है. इसके साथ ही सरकार ने एक वेब पोर्टल बनाया है जिस पर किसान अपनी समस्याओं का निदान पाने के लिए आवाज उठा सकते हैं. राज्य के दूसरे ब्लॉक में भी इच्छुक किसान जो धान की खेती छोड़ना चाहते हैं, तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
- कृषि योग्य भूमि के कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर.
कैसे करें आवेदन
- मेरा पानी मेरी विरासत में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है.
- होम पेज पर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा.
- इसके बाद आपके सामने जो फार्म आएगा, उस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर भरना है तथा कैप्चा कोड डालकर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी फिल करनी है.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है. इस प्रकार आप मेरा पानी मेरी विरासत के तहत आवेदन कर सकते हैं