Haryana Scheme: देसी गाय पालने पर हरियाणा सरकार देगी 10 हजार रुपये, आप भी इस तरह करे ऑनलाइन अप्लाई
गुरुग्राम, Haryana Scheme :- राज्य में देसी गाय रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. देसी गायों से दुग्ध उत्पादन करने वाले लोगों को सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है. यह राशि स्वदेशी गायों के विकास एवं संरक्षण के लिए शुरू की गई गौ संवर्धन योजना (2015-16) के तहत दी जाएगी. इसके तहत उन लोगों को ही लाभ होगा जो ‘हरियाना’ और ‘साहीवाल’ नस्ल की गाय पालेंगे.
इस प्रकार मिलेगी प्रोत्साहन राशि
योजना के तहत 6 से 8 किलोग्राम तक दूध देने वाली हरियाना गाय के लिए 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी तथा 8 से 10 किलो तक दूध देने वाली इसी नस्ल की गाय के मालिक को 15 हजार रुपये व 10 किलो से अधिक दूध देने वाली गाय के पालक को 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. वहीं, साहीवाल नस्ल की जो गाय 10 से 12 किलोग्राम तक दूध देती है उसके लिए 10 हजार, 12 से 15 किलो तक दूध देने वाली गाय के पालक को 15 हजार व 15 किलोग्राम से अधिक दूध देने वाली गाय के मालिक को ₹20000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
जिला स्तरीय कमेटी करेगी दूध की मात्रा का आकलन
DC टी एल सत्यप्रकाश ने जानकारी दी कि गायों के दूध की मात्रा का आंकलन District Level Committee की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर सबके सामने किया जाएगा. इस Committee के सदस्यों में पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर या सब डिविजनल ऑफिसर, एरिया वैटनरी सर्जन, पंचायत या नगर पालिका के रिप्रेजेंटेटिव आदि शामिल होंगे. दुग्ध उत्पादन सुबह-शाम 4 बार किया जाएगा जिसमें पहली बार के दुग्ध दोहन को Record में नहीं जोड़ा जाएगा. इसके बाद 3 बार निकाले गए दूध की Average के आधार पर गाय के दूध देने की क्षमता का आंकलन किया जाएगा.