Haryana Scheme: हरियाणा में महिलाओं के लिए चलाई जा रही है यह खास योजना, दो किस्तों में मिलते है 5 हजार रुपये
कैथल, Haryana Scheme:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई, इनमें से एक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी है. इस योजना का लाभ भी महिलाओं को मिल रहा है, बता दे कि अब तक 5000 आवेदन इस योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग को मिले हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रत्येक महिला को ₹5000 की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
महिलाओं के लिए चलाई जा रही है यह खास योजना
₹3000 डिलीवरी पीरियड में महिला की खुराक को लेकर और ₹2000 डिलीवरी के बाद बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. अभी तक गांव में 25 से ज्यादा महिलाओं को यह धनराशि मिल चुकी है. आवेदन के एक या दो महीने के बाद ही अमाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. केंद्र सरकार की तरफ से यह योजना साल 2018 में शुरू की गई थी.
इस प्रकार मिलता है लाभ
शुरुआत में महिलाओं को इस योजना के बारे में प्राप्त जानकारी नहीं थी, जिस वजह से वह इसका लाभ भी नहीं ले पा रही थी. अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सुमन पत्नी शैलेंद्र ने बताया कि उसका पति मजदूरी का काम करता है और साल 2020 में बेटी होने पर उसे भी इस योजना के बारे में आंगनवाड़ी वर्कर के जरिए जानकारी मिली थी. आवेदन करने के कुछ दिनों बाद ही उसके अकाउंट में पैसे भी आ गए थे